2 लाख का बैग, सोने की घड़ी.. प्रियंका चोपड़ा ने गाउन में दिखाया रॉयल अंदाज

Photo: instagram /@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं और एक बार फिर वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं.

Photo: instagram /@priyankachopra

एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूयॉर्क में ऑर्गेनाइज्ड एक गाला इवेंट में अपने पति निक के साथ शिरकत की थी. जहां उन्होंने वेस्टन गाउन को देसी टच देकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Photo: instagram /@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने स्ट्रैपलेस गाउन के साथ साड़ी के पल्लू की तरह प्लीटेड दुपट्टा ड्रेप किया था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने साड़ी पहन रखी है.

Photo: instagram /@priyankachopra

इस खास मौके पर देसी गर्ल ने एली साब के कोबाल्ट ब्लू और न्यूड कलर का गाउन चुना, जिसमें फिटेड बॉडिस, सिंच्ड वेस्ट, फ्लोई मरमेड-स्टाइल स्कर्ट, लो स्क्वेयर नेकलाइन और ट्यूल ओवरले इसे रॉयल लुक दे रहा था.

Photo: instagram /@priyankachopra

गाउन में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी के साथ सिल्वर-ब्लू कलर का थ्रेडवर्क किया हुआ था. शीयर ट्यूल लेयरिंग गाउन ब्लू शिमरी सीक्विन एम्बेलिशमेंट्स के साथ प्रियंका के फिगर पर परफेक्ट लग रहा था.

Photo: instagram /@priyankachopra

इंडियन सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने इसे स्टाइल किया था और प्रियंका ने बालों का स्लीक बन बनाया हुआ था. आउटफिट के साथ बुल्गारी बैग कैरी किया है, जिसकी कीमत करीबन 2 लाख 79 हजार रुपये है.

Photo: instagram /@priyankachopra

इस आउटफिट के साथ कानों में बेशकीमती स्टोन के ईयररिंग्स, हाथ में सोने की ब्रेसलेट घड़ी, एक बड़ी नीलम अंगूठी और एक डायमंड रिंग पहनी थी. 

Photo: instagram /@priyankachopra

देसी गर्ल की सैफायर रिंग और गोल्ड वॉच पर सबकी निगाहें ठहर रही थी. प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस भी इस इवेंट में शामिल हुए थे.

Photo: instagram /@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं.

Photo: instagram /@priyankachopra