Photo:Instagram/@priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हर बार वो अपने लुक से फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा देती हैं.
Photo:Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने हाल ही में एक दिवाली पार्टी में अपने साड़ी स्टाइल गाउन से सबका ध्यान खींचा था. देसी गर्ल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल भी हुई.
Photo:Instagram/@priyankachopra
प्रियंका रूबी रेड कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ये आउटफिट उनकी स्किन टोन के साथ खूब जच रहा है और वो किसी अप्सरा की तरह लग रही हैं.
Photo:Instagram/@priyankachopra
लंदन के द डॉरचेस्टर होटल में राहुल मिश्रा और जॉनी वॉकर के फेस्टिव सेलिब्रेशन में देसी गर्ल के इस नए लुक पर हर कोई अपना दिल हार गया था.
Photo:Instagram/@priyankachopra
प्रियंका का ये गाउन फैशन डिजाइनर राहुल मिश्रा के फॉल 2024 कूट्योर कलेक्शन ‘ऑरा’ से है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Photo:Instagram/@rahulmishra_7
कूट्योर के इस खूबसूरत हैंड-एम्ब्रॉयडेड ‘ह्यूमन कैनवास’ वन-शोल्डर गाउन को रिनस्टोन्स, सीक्विन्स, ग्लास बीड्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया था, इसे 14 कारीगरों ने 2,700 घंटे में तैयार किया था.
Photo:Instagram/@priyankachopra
रूबी रेड कलर के गाउन की बारीकियों और हैंडक्राफ्ट की कहानी हर एंगल से देखने लायक है और देसी गर्ल के परफेक्ट फिगर पर गाउन का कॉर्सेट वाला डिजाइन बहुत बेहतरीन लग रहा था. गाउन के टॉप पोर्शन पर बीड्स और सीक्वेंस का काम है जो जिसे शिमरी लुक दे रहा था.
Photo:Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने कानों में हीरे के ड्रॉप डिजाइन वाले इयररिंग्स पहने थे. एक हाथ में डायमंड का खूबसूरत ब्रेसलेट डाल रखा था, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था.
Photo:Instagram/@priyankachopra
गाउन का स्कर्ट के एरिया में शीर फैब्रिक है और गाउन के साथ में एक शोल्डर पर पीछे लंबी ट्रेल जोड़ी है, जो पल्लू इफेक्ट दे रहा है. प्रियंका का ये ट्रेडिशनल और मॉर्डन लुक उनके बेस्ट लुक्स में से एक बन गया है.
Photo:Instagram/@priyankachopra