90's के लुक में पति निक जोनस का हाथ थामे प्रियंका ने यूं की ऐंट्री, लोगों ने कह दी ये बात
PC: Instagram
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं.
PC: Instagram
वो हाल ही में इसके प्रीमियर के लिए अपने पति निक जोनस के साथ रोम में थीं.
PC: Instagram
इस इवेंट से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिनमें प्रियंका पैपराजी के सामने पोज मारती दिखीं.
PC: Instagram
इस दौरान प्रियंका ने पैरट ग्रीन कलर का गाउन पहन रखा था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
PC: Instagram
प्लजिंग नेकलाइन वाले इस गाउन के साथ प्रियंका ने मैचिंग केप भी कैरी किया था जिसके बॉर्डर पर फेदर लेस लगी थी जो ड्रेस को बिलकुल 90's का लुक दे रही थी.
PC: Instagram
उन्होंने अपने लुक को एमरेल्ड और डायमंड के नेकलेस, ईयररिंग्स और रिंग्स के साथ कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
उन्होंने बालों में पफी बन बनाया हुआ था जो उनके 90's के लुक को और इन्हैन्स कर रहा था.
PC: Instagram
उन्होंने आंखों में बोल्ड डबल विंग्ड आईलाइनर, प्लम लिप शेड, ब्लश और आईशैडो से अपने मेकअप लुक को पूरा किया था.
PC: Instagram
लोगों को प्रियंका का लुक काफी पसंद आया और कई यूजर्न ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की.
PC: Instagram
एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप बेहद सुंदर लग रही हैं.'
ये भी देखें
नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी संग किया हवन, बहू श्लोका भी हुईं शामिल, VIDEO
रणबीर-आलिया की बेटी ने क्रिसमस पर पहनी महंगी डिजाइनर ड्रेस, राहा दिखी Doll जैसी क्यूट
नीता अंबानी कीमती कांजीवरम साड़ी में लगीं महारानी, गहनों की चमक देख फटी रह गईं सबकी आंखें
लाल साड़ी में नीता अंबानी लगीं अप्सरा सी सुंदर, हीरे-मोतियों से सजी जूलरी ने बढ़ाई शान