03 Oct 2025
Photo: Instagram/@priyankachopra
Bvlgari सर्पेंटी एग्जीबिशन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया, लेकिन जिस लुक को देख सबकी नजरें टिक गईं, वह बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा का था.
Photo: Instagram/@priyankachopra
Bvlgari इवेंट के लिए प्रियंका ने वाइट कलर की बहुत ही ग्लैमरस ड्रेस पहनी. उनका स्टाइल और रूप इतना कमाल था कि वह 'स्नो वाइट' की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने इवेंट में न सिर्फ अपनी स्टाइलिश ड्रेस से ग्लैमर का तड़का लगाया, बल्कि गले में करोड़ों का हार पहन इवेंट में लाइमलाइट भी लूट ली.
Photo: Instagram/@priyankachopra
देसी गर्ल ने इवेंट के लिए Raisa Vanessa ब्रांड की वाइट सिल्क ट्यूल स्ट्रक्चरल ड्रेस पहनी. ड्रेस की काउल नेकलाइन और प्लीटेड पैटर्न प्रियंका के लुक में चार-चांद लगा रही थी.
Photo: Instagram/@priyankachopra
जहां ड्रेस का अपर पार्ट बॉडी फिटेड था, वहीं लोअर पार्ट में ड्रेप्ड डीटेलिंग दी गई थी. इसमें नीचे की ओर वाइट शीर फैब्रिक लगा था, जिसमें एक्ट्रेस अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.
Photo: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका की ये ड्रेस ग्लैमरस होने के साथ ही बहुत महंगी भी है. इसकी कीमत €5.850,00 यानी 5,14,800 रुपये बताई जा रही है.
Photo: Instagram/@priyankachopra
प्रियंका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में Bvlgari का सर्पेंटी महारानी नेकलेस पहना. इसमें वाइट गोल्ड से सांप वाला डिजाइन बना था, जिसके बीच में बड़ा सा रूबी लटका था.
Photo: Instagram/@priyankachopra
नेकलेस में हीरे भी जड़े थे. इंटरनेट की मानें तो इस हार की कीमत करोड़ों में है. नेकलेस के साथ प्रियंका ने कानों में छोटे-छोटे डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने.
Photo: Instagram/@priyankachopra
हेयर स्टाइल की बात करें तो प्रियंका ने बालों का बन बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@priyankachopra