प्रियंका चोपड़ा का लाखों की मिडी ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज, बोल्ड लुक ने लूटा सबका दिल

06 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों भारत में अपना विदेशी अंदाज दिखाकर लोगों का दिल जीत रही हैं. 

Photo: YogenShah

जहां कुछ समय पहले प्रियंका मुंबई के दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने सूट-सवार पहन पहुंची थीं, वहीं हाल ही में उन्हें बुल्गारी सर्पेंटी इनफिनिटो एग्जीबिशन की इनॉगरेशन पर देखा गया. 

Photo: YogenShah

इवेंट में अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से प्रियंका ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और अपने स्टाइल से जलवा बिखेरा.  

Photo: YogenShah

प्रियंका ने एग्जीबिशन के लिए एक खूबसूरत बरगंडी मिडी ड्रेस पहनी, जो चमकदार मेटैलिक फैब्रिक से बनी थी. एक्ट्रेस की इस फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस को और ज्यादा बोल्ड बनाने का काम इसकी डीप वी-नेकलाइन कर रही थी.

Photo: YogenShah

ड्रेस में कमर के पास ड्रेप्ड डिजाइन था, जिससे इसका टेक्सचर और स्टाइल दोनों एलिवेट हो रहा था. एक्ट्रेस इस ड्रेस में अपनी टोंड फिगर को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर पा रही थीं.

Photo: YogenShah

अगर आपको प्रियंका का आउटफिट पसंद आया और आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं, तो बता दें उनकी ड्रेस Maticevski ब्रांड की है और इसकी कीमत $1,880 यानी करीब 1.67 लाख रुपये बताई जा रही है.

Photo: YogenShah

प्रियंका ने अपने लुक को खूबसूरत डायमंड जूलरी से कंप्लीट किया. उन्होंने डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट, अंगूठी और हूप इयररिंग्स पहने. 

Photo: YogenShah

उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक स्टिलेटो हील्स पहनी थी, जो उनके लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच दे रही थी.

Photo: YogenShah

प्रियंका का मेकअप भी ऑन-द-पॉइंट था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को साइड पार्टिंग के साथ लूज वेव्स करके खुला छोड़ा हुआ था, जिससे उनका लुक और भी ज्यादा ग्लैमरस लग रहा था.

Photo: YogenShah