भोजपुरी हीरोइनों को मात देती हैं पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति, हैं बेहद फैशनेबल

7 Oct 2025

Credit: Instagram/Jyotisingh

पवन सिंह की दूसरी पत्नी का नाम ज्योति सिंह है जिनसे उन्होंने 2018 में शादी की थी. दोनों के बीच अनबन के कारण मामला कोर्ट तक पहुंचा और ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ज्योति सिंह हाल ही में पवन सिंह के घर पहुंची थीं और उसके बाद से वे चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, ज्योति सिंह पॉलीटिशयन हैं और महिला यूथ आइकन हैं.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ज्योति सिंह हमेशा से ही काफी स्टाइलिश और फैशनेबल रही हैं जिसकी फोटोज वे इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. फैशन के मामले में वे कई भोजपुरी हीरोइनों को भी मात देती हैं.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ज्योति सिंह कितने अच्छे से हर तरह की ड्रेसेज को कैरी करती हैं, ये आप स्टोरी में देख सकते हैं.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ज्योति सिंह की ये फोटो काशी विश्वनाथ मंदिर की है जिसमें उन्होंने ट्रेडिशनल लुक के लिए लाल रंग का प्रिंटेड थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाला सूट कैरी किया है. सिर पर चुन्नी रखी हुई है जिससे उनकी एलिगेंसी दिख रही है.

Credit: Instagram/Jyotisingh

हरी साड़ी, गोल्डन जूलरी, हाथ में चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र, कान में बड़े ईयररिंग्स, खुले बाल और मांग में सिंदूर. इस लुक में ज्योति सिंह ने अपने कल्चर को काफी अच्छे से प्रेजेंट किया है.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ज्योति ने इस मिरर सेल्फी में लाइट बैगनी कलर का जंप सूट पहना हुआ है. यह फोटो किसी शॉपिंग मॉल की है.

Credit: Instagram/Jyotisingh

इस फोटो में ज्योति सिंह ने ग्लिटर वाली वी नेक ड्रेस पहनी है. स्टाइलिश लुक के लिए राइट साइड बाल किए हुए हैं और सिल्वर कलर की वॉच कैरी की हुई है.

Credit: Instagram/Jyotisingh

ब्लू डेनिम जींस, पिंक टॉप के साथ ज्योति सिंह ने बेज कलर का ओवरकोट कैरी किया है जिससे उनका परफेक्ट विंटर लुक सामने आया है.

Credit: Instagram/Jyotisingh