अब लड़के भी पहनेंगे ऐसी सलवार! पंकज त्रिपाठी के फ्यूजन लुक ने मचाया धमाल

06 Oct 2025

Photo: Instagram/@pankajtripathi

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो फैशन, स्टाइल और लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. इनमें सबसे पहला नाम रणवीर सिंह का आता है. 

Photo: Instagram/@pankajtripathi

अब इन एक्टर्स की लिस्ट में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल हो गया है.

Photo: Instagram/@pankajtripathi

दरअसल,  पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की जो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. एक्टर ने अपने बोल्ड लुक से सबको हैरान कर दिया है. 

Photo: Instagram/@pankajtripathi

आमतौर पर सादगी और अपने सहज अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले त्रिपाठी ने तस्वीरों में राजा महाराजाओं जैसे शाही स्टाइल के कपड़ों को मॉडर्न तरीके से कैरी किया. उनका ये फ्यूजन लुक सभी का ध्यान खींच रहा है.

Photo: Instagram/@pankajtripathi

तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी डार्क ग्रीन कलर का खूबसूरत वेलवेट कोट पहने दिख रहे हैं, जिस पर गोल्डन फूलों की कढ़ाई की गई है. लैपल्स, कफ्स और स्लीव्स पर बना गोल्डन डिजाइन कोट को रॉयल टच दे रहा है.

Photo: Instagram/@pankajtripathi

इसके नीचे एक्टर ने बारीक फूलों की कढ़ाई वाली एक ब्लैक शियर शर्ट पहनी है. इसका शियर फैब्रिक और ओपन कॉलर उनके लुक में बोल्डनेस जोड़ रहना है. 

Photo: Instagram/@pankajtripathi

शर्ट और कोट को पंकज त्रिपाठी ने लाल धोती-स्टाइल ट्राउजर के साथ पेयर किया. ये ट्राउजर गोल्डन फूलों वाले ब्रोकेड कपड़े से बना है, जो पूरे लुक को रॉयल टच देने का काम कर रहा है.

Photo: Instagram/@pankajtripathi

उन्होंने अपने लुक को गोल्डन लोफर्स से कंप्लीट किया है, जो कोट की कढ़ाई के साथ खूब जंच रहे हैं. लेकिन लुक की सबसे दिलचस्प चीज उनकी चेकर्ड फ्लैट कैप थी, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट दे रही है.

Photo: Instagram/@pankajtripathi

उनका ये लुक देखकर सभी हैरान हैं. कई लोगों का मानना है कि ये AI से बनाई गई तस्वीरें हैं. उनका ये लुक देख लोग सोच में भी पड़ गए हैं कि क्या अब लड़के इस तरह की धोती वाली सलवार पहनेंगे?

Photo: Instagram/@pankajtripathi