स्मृति की मेहंदी में छाईं करोड़पति ननद, सफेद लहंगे में दिखाया शाही अंदाज,देखें Photos

23 Nov 2025

Photo: Instagram/@palakmuchhal3

वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेटर स्मृति मंधाना इंदौर की बहू बनने जा रही हैं, वो पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं.

Photo:Instagram@smriti_mandhana

स्मृति और पलाश की हल्दी के बाद उनकी मेहंदी की फोटोज से सोशल मीडिया पर भरा हुआ है, इस दौरान क्रिकेट टीम की प्लेयर्स और पलाश के दोस्तों ने खूब रंग जमाया.

Photo: Instagram@jemismriti1805

मेहंदी की रस्म में स्मृति मंधाना ने पर्पल कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना. उनके इस लुक पर डायमंड मांगटीका और ईयररिंग्स ने चार चांद लगाए.

Photo: Instagram/@vk_smritim_18

पलाश ने मेहंदी में व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहना और उसके ऊपर उन्होंने कढ़ाई वाली एक सुंदर-सी नेहरू जैकेट पहनी थी, जिसमें वो बहुत हैंडसम लग रहे थे.

Photo: Instagram/@palakmuchhal3

स्मृति की मेहंदी में मशहूर सिंगर और पलाश की बहन पलक मुच्छल का शाही अंदाज देखने को मिला, उनका लुक खूब पसंद किया जा रहा है.  

Photo: Instagram@jemismriti1805

पलक ने अपने भाई की मेहंदी में व्हाइट कलकर का लहंगा चोली पहना, उन्होंने अपने दुप्पटे को स्टाइल में आगे की तरफ स्टाइल किया था.

Photo: Instagram/@palakmuchhal3

पलक ने अपने आउटफिट से मैचिंग पोटली स्टाइल बैग हाथ में पकड़ रखा है और अपने कर्ली बालों को खुला छोड़ रखा है.

Photo: Instagram/@palakmuchhal3

पलक के पति मिथुन भी मेहंदी सेरेमनी में काफी अच्छे लग रहे थे, उन्होंने ब्लू बंद गला कुर्ता और मैरून कलर की धोती पहनी थी.

Photo: Instagram/@palakmuchhal3

पलाश और स्मृति के दोस्तों ने उनकी शादी के पहले की सभी रस्मों में खूब मस्ती की और उनकी फोटोज भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.

Photo: Instagram@jemismriti1805