By: Aajtak.in
थाईलैंड में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने की जमकर पार्टी, ड्रेस देखकर भड़के लोग
26वां बर्थडे मनाने थाईलैंड पहुंची पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्र्रेस हानिया आमिर
थाईलैंड पहुंचकर दोस्तों संग हानिया आमिर ने डिस्को में की जमकर पार्टी
थाईलैंड में अलग रहा हानिया का लुक, शाम की पार्टी में पहनी ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं हानिया, साथ में कैरी किए गोल्डन ईयररिंग्स
पार्टी से पहले भी कूल था हानिया का ड्रेसअप, स्लीवलेस टॉप के साथ जींस में आईं नजर
वीडियो में देखिए ग्रे टैंक टॉप के साथ कैजुअल लुक में मस्ती करती नजर आ रही रहीं हानिया आमिर
हानिया की ड्रेसिंग पर भड़के लोग, एक यूजर बोला- अल्लाह के अजाब से बचो वरना अल्लाह की मार पड़ेगी
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा कि मुस्लिम होकर अपनी कौम को बदनाम कर रही हो. अल्लाह तुम्हें हिदायत दे
एक यूजर ने कहा कि तुर्की-सीरिया में 20 हजार से ज्यादा लोग मर गए और ये पार्टी पिक्चर अपलोड कर रही है
ये भी देखें
जब अनंत अंबानी ने पहना पन्ने से बना सबसे बड़ा ब्रोच, मां नीता को ऐसे दी थी टक्कर
राहा के जन्मदिन पर 'पिंक डॉल' बनीं आलिया भट्ट, बेटी को गोद में लिए आईं नजर, PHOTOS
ननद की शादी, भाभी दीपिका ने पहनी इतनी महंगी साड़ी, टकटकी लगा देखते रहे मेहमान
जब INDIAN डिजाइनर्स के आउटफिट्स में सजीं 'पाकिस्तान की आलिया', PHOTOS