नीता अंबानी के Hermes बैग को श्लोका की बहन ने दिया स्पेशल टच, हीरे से जड़े पोते-पोतियों के नाम

29 Nov 2025

Photo: Instagram/@ohmygashna

अपने स्टाइल और फैशन से सबको इंप्रेस करने वाली नीता अंबानी हाल ही में WPL ऑक्शन में पैंट-शर्ट में स्टालिश लुक में नजर आईं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

नीता अंबानी ने इवेंट के लिए वाइट-ब्लैक स्ट्राइप्स वाली शर्ट और डार्क कलर की पैंट पहनी. उनका ये लुक जितना एलिगेंट  था उससे ज्यादा सुंदर उनका Hermes Kelly हैंडबैग था.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

Hermes Kelly ब्रांड के इस लग्जरी बैग को नीता अंबानी ने कस्टमाइज कराया था और इस पर डायमंड से अपने पोते-पोतियों आदिया, कृष्णा, वेदा और पृथ्वी के नाम के पहले अक्षर जड़वाए थे.

Photo: Instagram/@ohmygashna

नीता अंबानी के बैग पर डायमंड जड़े AKVP चार्म्स को उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता की कजिन बहन आशना मेहता ने डिजाइन किया है.

Photo: Instagram/@ohmygashna

आशना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदिया, कृष्णा, वेदा और पृथ्वी के नाम के इन चार्म्स की तस्वीरें शेयर करके इसके बारे में खास जानकारी दी है.

Photo: Instagram/@ohmygashna

आशना ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे ये खास क्रिएशन दिखाते हुए बहुत खुशी हो रही है AKVP अक्षरों वाला एक कस्टम बैग चार्म सेट.'

Photo: Instagram/@ohmygashna

उन्होंने चार्म्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्हें रेयर ब्राजीलियन पैराइबा टूमलाइन और असली डायमंड्स से बनाया गया है और सब 18 कैरेट सोने में लगाया गया है.

Photo: Instagram/@ohmygashna

आशना ने बताया कि ये चार्म्स नीता अंबानी ने खास तौर पर बनवाए थे और हर अक्षर उनके एक-एक पोते/पोती के नाम को दिखाता है.

Photo: Instagram/@ohmygashna

बता दें, नीता अंबानी जब से अपने पोते-पोतियों के नाम वाला यह बैग लेकर स्पॉट हुई हैं, तभी से इसकी चर्चा हो रही है.

Photo: Instagram/@ohmygashna