नीता अंबानी के लुक से ज्यादा हो गई 'AKVP' जड़े बैग की चर्चा, पोते-पोतियों से है खास कनेक्शन

30 Nov 2025

Photo: Instagram/@mumbaiindians/ohmygashna

दिल्ली में हुए WPL 2026 ऑक्शन में वैसे तो सबकी नजरें टीमों पर थीं, लेकिन जैसे ही नीता अंबानी वहां पहुंचीं, पूरा माहौल बदल गया.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

उनके साथ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी थीं. यूं तो हमेशा की तरह नीता अंबानी का पूरा लुक कमाल था, लेकिन उनके लुक में एक ऐसी चीज थी जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

वो नीता अंबानी का प्यारा और पर्सनल टच वाला Hermès हैंडबैग था. उनका ये लग्जरी Hermès बैग वैसे ही काफी खूबसूरत था, लेकिन उस पर लगे चार चमकदार चार्म्स ने सबको चौंका दिया.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

बैग पर डायमंड जड़े 'AKPV' चार्म्स लगे हुए थे, जो कोई आम अक्षर नहीं बल्कि उनके चार पोते-पोतियों, आदिया, कृष्णा, पृथ्वी और वेदा के नामों के पहले अक्षर हैं.

Photo: Instagram/@ohmygashna

बता दें, जहां आदिया और कृष्णा ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के बच्चे हैं, वहीं वेदा और पृथ्वी आकाश-श्लोका के बच्चे हैं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

लोगों को ये छोटा-सा पर्सनल टच इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा शुरू हो गई. नीता अंबानी अपने स्टाइल में हमेशा कुछ न कुछ दिल से जुड़ा हुआ जोड़ ही देती हैं.

Photo: Instagram/@ohmygashna

उनका आउटफिट भी कम कमाल का नहीं था. उन्होंने नेवी ब्लू और सफेद रंग की वर्टिकल स्ट्राइप वाली शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने नेवी ब्लू स्ट्रेट-पैंट्स के साथ मैच किया.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

इसके साथ उन्होंने बड़े गोल सनग्लासेस पहने और शर्ट पर एक छोटा-सा ब्रोच लगाया, जिसने पूरे आउटफिट में एक क्लास जोड़ दी.

Photo: Instagram/@mumbaiindians

बिना ज्यादा ताम-झाम के भी नीता अंबानी हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@mumbaiindians