09 Nov 2025
Photo: Instagram/YogenShah
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग के मौके पर नीता अंबानी और उनकी दोनों बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट पहुंचीं.
Photo: Instagram@YogenShah
इवेंट से तीनों की बहुत सी वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा जा सकता है.
Photo: Instagram@YogenShah
जहां नीता अंबानी ने इवेंट के लिए साड़ी पहनी, वहीं दोनों बहुओं को सूट में देखा गया.
Photo: Instagram/screengrab
नीता अंबानी ने इवेंट के लिए पाउडर ब्लू कलर की साड़ी पहनी. उनकी साड़ी पर रंग-बिरंगे फूलों का प्रिंट था, जो उसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था.
Photo: Instagram@YogenShah
नीता की खूबसूरती को बढ़ाने का काम उनकी साड़ी पर लगी मैचिंग लेस कर रही थी.
Photo: Instagram@YogenShah
उन्होंने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसकी स्लीव्स पर मोतियों वाली लेस लगी थी. जूलरी की बात करें तो नीता ने गले में मोतियों वाला नेकलेस पहना.
Photo: Instagram/screengrab
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका की बात करें तो उन्होंने डार्क ब्लू कलर का कुर्ता सेट पहना था. श्लोका के कुर्ते पर वाइट कलर की कढ़ाई थी.
Photo: Instagram@YogenShah
श्लोका ने कुर्ते को मैचिंग ब्लू सलवार और बेज कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया था. उन्होंने बालों को खुला रखते हुए मेकअप लाइट रखा.
Photo: Instagram@YogenShah
वहीं राधिका की बात करें तो उन्हें लाइट ग्रीन कलर के सूट में देखा गया. अंबानी परिवार की छोटी बहू ने अपने कुर्ते को चूड़ीदार पजामी के साथ पहना था.
Photo: Instagram@YogenShah
इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर का दुपट्टा कैरी किया. उन्होंने कानों में स्टड्स और हाथ में डायमंड कड़े पहनकर लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram@YogenShah