08 Nov 2025
Photo: Instagram/Screengrab
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पीरामल फाइनेंस की लिस्टिंग के मौके पर नीता अंबानी, बेटी ईशा और दामाद आनंद के साथ दिखाई दीं.
Photo: Instagram/YogenShah
इस खास मौके की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक में नीता अंबानी अपने नाती-नातिन यानी कृष्णा और आदिया को संभालती और उनसे बातें करती दिख रही हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी ईशा के बच्चों के साथ कैसे प्यार से बात करती और उन्हें अपने पास बैठा रही हैं.
Photo: Instagram/Screengrab
नानी के साथ ईशा अंबानी के बच्चों के ये प्यार भरे पल सभी को प्रभावित कर रहे हैं. इसके साथ ही उनका स्टाइल भी लोगों का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram/Screengrab
नीता अंबानी को इवेंट में पाउडर ब्लू कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है. उनकी साड़ी पर रंग-बिरंगे फूलों का डिजाइन बना था.
Photo: Instagram/Screengrab
फूलों का ये डिजाइन नीता की साड़ी में रंग भरने का काम कर रहा था. इसके साथ ही साड़ी में ब्लू कलर की लेस भी लगाई गई थी.
Photo: Instagram/Screengrab
नीता ने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिस पर छोटे-छोटे फूलों का प्रिंट था. उन्होंने पाउडल ब्लू कलर का हैंडबैग भी कैरी किया.
Photo: Instagram/Screengrab
बात करें आदिया की तो उसने फूलों के प्रिंट वाला फ्रॉक पहना था, जिसके ऊपर की तरफ फ्रिल वाला डिजाइन था. उसके आधे बालों को बांधकर पीछे की ओर वाइट बो वाला क्लिप लगाया गया था.
Photo: Instagram/Screengrab
वहीं कृष्णा को ब्राउन कलर के शॉर्ट्स के ऊपर चेक शर्ट पहने देखा गया. उसने इसके साथ ब्लैक कलर के जूते पहने हुए थे.
Photo: Instagram/Screengrab