मुकेश अंबानी की साली का रिलायंस दिवाली पार्टी में रॉयल अंदाज, बहन नीता सी सुंदर दिखीं ममता

18 Oct 2025

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

दिवाली का जश्न बॉलीवुड से लेकर बड़े-बड़े कारोबारियों के घरों में मनाया जा रहा है. इस क्रम में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी रिलायंस की तरफ से दिवाली पार्टी होस्ट की.

Photo: Instagram/@YogenShah

रिलायंस दिवाली पार्टी में जहां मुकेश अंबनी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट गुलाबी अनारकली सूट पहनकर बड़े ठाठ-बाठ दिखाती दिखीं, वहीं उनकी साली, नीता अंबानी की बहन ममता दलाल भी ट्रेडिशनल लुक में छा गईं.

Photo: Instagram/@loveleen_makeupandhair

ममता दलाल, अंबानी परिवार की ग्रैंड दिवाली पार्टी में गुलाबी साड़ी पहनकर पहुंचीं और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस साड़ी में उनका लुक शाही लग रहा था और वह राधिका को भी टक्कर देती दिखीं.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

दिवाली पार्टी में ममता ने पिंक साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींच लिया. उनकी साड़ी पर सफेद बांधनी प्रिंट था, जो इसे और भी खास बना रहा था. हालांकि, साड़ी को हाइलाइट करने का काम इस पर सफेद धागों से उकेरा गया फूलों का बॉर्डर कर रहा था.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

ममता ने अपनी साड़ी वाले लुक को रॉयल और एलिगेंट बनाने के लिए राउंड नेकलाइन और हाफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना. ब्लाउज पर साड़ी के बॉर्डर जैसे फूल और पत्तियों का डिजाइन बना था.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

ब्लाउज को सीक्वेंस से सजाया गया था, जो उनके लुक में ग्लैमरस टच जोड़ रहा था.  ब्लाउज की स्लीव्स पर लगे छोटे-छोटे वाइट पर्ल्स उनके लुक में रॉयनेस लाने का काम कर रहे थे.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

ममता ने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग जूलरी पहनी. उन्होंने गले में हीरों और मोतियों से सजा नेकलेस पहना, जो लुक को एलिगेंट टच दे रहा था.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

नीता अंबानी की बहन ने कानों में बड़े-बड़े मैचिंग इयररिंग्स पहने थे, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहे थे.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi

ममता के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को लूज कर्ल्स करके खुला छोड़ा. उन्होंने बालों को पिंक कलर के फूलों से हाइलाइट किया.

Photo: Instagram/@hairbyjahnvi