13 Oct 2025
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
बॉलीवुड में दिवाली पार्टीज का सीजन अब शुरू हो चुका है. इस साल इसकी शुरुआत मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की, जिन्होंने अपने घर पर शानदार दिवाली बैश का आयोजन किया.
Photo: Instagram/@YogenShah
मनीष की दिवाली पार्टी सितारों से सजी रही. लेकिन सितारों के बीच जिस एक शख्स ने अपने स्टाइल और ग्लैमर से सबका ध्यान आकर्षित किया वह नीता अंबानी थीं. वह दिवाली पार्टी में अपनी छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ पहुंची थीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
हमेशा की तरह अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के लिए डिजाइर की सिग्नेचर सिल्वर सीक्विन साड़ी पहनी.
Photo: Instagram/@YogenShah
सालों पहले सीक्वेंन साड़ी कलेक्शन शुरू करने वाले मनीष मल्होत्रा ने पोस्ट में खुलासा किया कि नीता अंबानी जैसी ग्रेसफुल महिला को अपनी सिग्नेचर साड़ी में देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की यह खूबसूरत साड़ी ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. इसमें बारीक शेवरॉन डिटेलिंग है, जो इसे खास बनाती है. यह साड़ी चमकदार होने के साथ-साथ बहुत ही एलिगेंट थी.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
पार्टी की झिलमिलाती रोशनी में नीता अंबानी की साड़ी के सीक्वेंस बेहद खूबसूरती से चमक रहे थे, जिससे ये त्योहार के मौके के लिए परफेक्ट लग रही थी. नीता ने इस हजारों सितारों से सजी साड़ी को विदआउट स्लीव्स मैचिंग सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
अपने सिल्वर लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए, नीता अंबानी ने अपने पर्सनल कलेक्शन से हार्ट शेप्ड कोलंबियाई पन्ने के झुमके और इनसे मैच करता हुआ पन्ना और हीरे का ब्रेसलेट पहना था.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
नीता अंबानी के सभी जूलरी पीस बहुत ही क्लासिक लग रहा था. उनकी जूलरी ने साड़ी के सिल्वर कलर में हरी चमक जोड़ दी थी, जिससे उनका लुक और भी रॉयल और खूबसूरत बन गया था.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
नीता अंबानी ने अपने लुक को खास बनाने के लिए हर्मीस के हाई जलूरी कलेक्शन का एक स्पेशल एडिशन मिनी बिर्किन बैग कैरी किया. ये कीमती बैग उनकी साड़ी के साथ स्टाइलिश और परफेक्ट लग रहा था.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
स्टाइलिश बन और ग्लॉसी मेकअप में नीता अंबानी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld