नीता अंबानी की समधन ने साड़ी में लूटी महफिल, हूबहू श्लोका अंबानी जैसी लगीं मां मोना मेहता

27 Nov 2025

Photo: Instagram/@adornbymk

अंबानी परिवार जितना मशहूर है, उतना ही उनका फैशन भी चर्चा में रहता है. नीता अंबानी तो हमेशा अपने रॉयल और चमकदार आउटफिट्स से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं.

Photo: Instagram/@nmaac.india

लेकिन इस बार स्पॉटलाइट नीता अंबानी पर नहीं बल्कि उनकी बड़ी समधन और श्लोका मेहता की मां, मोना मेहता पर थी. मोना ने बैक-टू-बैक दो ऐसे साड़ी लुक कैरी किए कि देखने वाले दंग रह गए.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इन तस्वीरों में मोना मेहता हू-ब-हू श्लोका अंबानी की तरह दिख रही हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं और लोग उनके क्लासी अंदाज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

Photo: Instagram/@veenanagda

मोना मेहता का पहला लुक हल्की पिंक रंग की साड़ी में था. साड़ी देखने में बहुत सिंपल थी, लेकिन उसका चौड़ा सफेद लेस वाला बॉर्डर उसे बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल बना रहा था.

Photo: Instagram/@adornbymk

इस पूरे आउटफिट में सबसे ज्यादा ध्यान उनका ट्रांसपेरेंट नेट वाला ब्लाउज खींच रहा था. ब्लाउज पर बनी पत्तियों वाली बारीक एम्ब्रॉयडरी, लंबी क्लासी स्लीव्स और नेट की फिनिशिंग ने उनके देसी लुक को तुरंत ट्रेंडी और मॉडर्न टच दे दिया.

Photo: Instagram/@adornbymk

मोना के लुक में चार-चांद लगाने का काम उनके द्वारा पहने गए लेयर्ड डायमंड नेकलेस और डायमंड इयररिंग्स ने किया. ये दोनों ही जूलरी पीस बेहद खूबसूरत लगे.

Photo: Instagram/@adornbymk

दूसरे लुक में मोना ग्रीन साटन साड़ी पहनकर दिखाई दीं. पूरी साड़ी प्लेन थी, जिसमें कोई भारी डिजाइन या पैटर्न नहीं था, लेकिन उसका गोल्डन और रेड वेव-स्टाइल बॉर्डर उसे चमकदार बनाता हुआ दिखाई दिया.

Photo: Instagram/@adornbymk

इस लुक की जान उनका हाई-नेक बीडवर्क ब्लाउज बना. ब्लाउज पर लगाए गए बारीक बीड्स, स्लीव्स पर की गई खूबसूरत लटकन डिटेलिंग और शार्प फिटिंग ने इस प्लेन साड़ी को बिल्कुल पार्टी-रेडी बना दिया.

Photo: Instagram/@adornbymk

मोना ने बीड्स वाले ब्लाउज को इतनी खूबसूरती से कैरी किया कि पूरा लुक बेहद स्टाइलिश और ध्यान खींचने वाला बन गया. इस लुक के लिए उन्होंने डायमंड इयररिंग्स कैरी किए.

Photo: Instagram/@adornbymk

इसके साथ एक स्टाइलिश घड़ी ने उनके पूरे लुक में ग्लैम का परफेक्ट तड़का लगा दिया. उनकी जूलरी साड़ी की सादगी और ब्लाउज की खूबसूरती को बैलेंस करते हुए लुक को और भी रॉयल बना रही थी.

Photo: Instagram/@adornbymk