19 Oct 2025
Photo:Instagram/@britishmuseum/ambani_update
हाल ही में लंदन के पिंक बॉल में नीता अंबानी ने ग्लोबल स्टेज पर अपने देसी अंदाज का जलवा दिखाया. जहां उन्होंने चमक-दमक वाले गाउन छोड़कर पारंपरिक कांचिवरम साड़ी को फ्लॉन्ट किया.
Photo: Instagram@ambani_update
मिसेज अंबानी हर बार अपने स्टाइल से लोगों को चौंका देती हैं. इस बार भी उनकी साड़ी का पल्लू असली चांदी के कटवर्क से बेहद शानदार और शाही तरीके से सजा हुआ था, जो हर किसी की नजरें अपनी ओर खींच रहा था.
Photo: Instagram@ambani_update
नीता ने साड़ी के साथ ऑफ-शोल्डर कोर्सेट-स्टाइल चोली पहनी है, जिस पर कॉउचर ब्रांड के ही जड़ाऊ बटन लगे हैं.
Photo: Instagram@ambani_update
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की सिल्क साड़ी में असली सिल्वर कटवर्क वाला पल्लू का है, जिसमें जरदोजी बॉर्डर इसे रॉयल टच दे रहा है. नीता ने साड़ी के पल्लू को अपने एक हाथ पर स्टाइल में डाल रखा था, जिससे उनके पल्लू का वर्क साफ दिखाई दे रहा था.
Photo:Instagram/@britishmuseum
नीता अंबानी ने अपने पर्सनल ज्वेलरी कलेक्शन से भारी एमराल्ड स्टोन वाला नेकलेस, डायमंड इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग पहनकर पूरे लुक को चार चांद लगा दिए.उनके हाथों में दोनों तरफ डायमंड ब्रेसलेट और अंगूठियों ने साड़ी के क्लासिक लुक में ग्लैमर का टच दिया और परफेक्ट बैलेंस भी बनाया.
Photo: Instagram@ambani_update
नीता ने गले में एक बड़ा पन्ना स्टोन और कई हीरे जड़े हुए क्रिस्टल वाला एक खूबसूरत हार पहना था. इसी के साथ बालों को साइड पार्टिंग के साथ सॉफ्ट ब्लो-आउट वेव्स में खुला छोड़कर उन्होंने अपने फेस और मेकअप को और भी निखारा.
Photo: Instagram@ambani_update
नीता के मेकअप की बात करें तो उन्होंने पिंक लिप्स, स्मोकी आईज़, विंग्ड आईलाइनर और हल्का हाईलाइटर लगाया था, जिससे उनका चेहरा ग्लो करता दिखाई दे रहा था.
Photo: Instagram@ambani_update
नीता की शाही साड़ी और जूलरी ने उनके इस लुक को शानदार बनाया था. नीता का ये लुक उनके अबतक के लुक्स में से सबसे बेस्ट बन गया है.
Photo: Instagram@ambani_update
नीता अंबानी के अलावा इस पार्टी में उनकी बेटी ईशा भी खूबसूरत आउटफिट पहनकर पहुंची थी.मां-बेटी की जोड़ी ने विदेशी पार्टी में हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
Photo: AI/Instagram/@britishmuseum