05 Nov 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
नीता अंबानी अपने स्टाइल और ग्लैमर के साथ ही पिछले काफी समय से अपने जन्मदिन को लेकर भी सुर्खियों में हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
जामनगर से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वीडियो सामने आए, जिनमें वो अपने पति मुकेश अंबानी के साथ मंदिर में पूजा करतीं और टीम के साथ पार्टी करती दिखीं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इन वीडियो की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि नीता अंबानी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update
इस वीडियो में नीता अंबानी को मॉल में अपने पोते और आकाश-श्लोका के बेटे पृथ्वी के लिए खिलौने खरीदते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@ambani_update
वीडियो में नीता अंबानी पृथ्वी के साथ वीडियो कॉल पर बात करतीं और उसके लिए खिलौने खरीदते दिखीं.
Photo: Instagram/@ambani_update
वीडियो में नीता अंबानी को वाइट को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया. उन्होंने गोल गले की टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी बाजू पर कलरफुल प्रिंट था.
Photo: Instagram/@ambani_update
नीता अंबानी का ये लुक सिंपल लेकिन स्टाइलिश था. उन्होंने बालों को पोनी में बांधा हुआ था.
Photo: Instagram/@ambani_update
इसके साथ ही वह विदआउट मेकअप नजर आईं.
Photo: Instagram/@ambani_update
नीता अंबानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके पोते के लिए उनके प्यार को दिखा रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update