नीता अंबानी ने पोती वेदा संग खेला डांडिया, गरबा नाइट में दादी-पोती के लहंगे ने चुराया दिल

25 Sep 2025

Photo: Instagram/@YogenSHah

अंबानी फैमिली के घर नवरात्रि की रौनक देखने को मिली. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने एंटीलिया में खास गरबा नाइट रखी.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस गरबा नाइट में नीता अंबानी, ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता समेत सभी ने जमकर गरबा खेला, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Photo: Instagram/@YogenShah

इस वायरल वीडियो में एक बहुत क्यूट मोमेंट सामने आया है, जो नीता अंबानी का अपनी पोती वेदा संग डांडिया खेलना था.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी पोती वेदा के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांडिया खेलती नजर आ रही हैं. दादी-पोती की इस जोड़ी को वीडियो में लहंगा पहने देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता ने गरबा नाइट के लिए @jade_bymk का एक कस्टमाइज्ड रंग-बिरंगा बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना था. लहंगे की स्कर्ट कई अलग-अलग रंग के कपड़ों से मिलकर बनाई गई थी.

(Photo: Instagram/@mickeycontractor)

स्कर्ट पर जरी का काम था, जो इसे रॉयल बना रहा था. नीता ने इसे गुलाबी रंग के ब्लाउज और लहरिया प्रिंट के दुपट्टे के साथ पेयर किया था. 

(Photo: Instagram/@mickeycontractor)

नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हरे पन्नों से सजा हीरों का एक खूबसूरत हार, मैचिंग झुमके, बोरला( राजस्थानी स्टाइल मांग टीका), रंग-बिरंगी चूड़ियां और एक बड़ी अंगूठी भी पहनी थी.

(Photo: Instagram/@mickeycontractor)

वेदा ने गुलाबी और हरे रंग का लहंगा-चोली पहना हुआ था. लहंगे की स्कर्ट में रंग बिरंगे प्रिंट थे और छोटी-छोटी लटकन भी लगी थी.

Photo: Instagram/@YogenShah

वेदा ने गले में पतला सा नेकलेस और हाथ में खूबसूरत कड़ा पहना हुआ था. आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी की बेटी वेदा लहंगा-चोली में बहुत ही क्यूट लग रही थी.

Photo: Instagram/@YogenShah