20 Jan 2026
Photo: Insyahram/@mickeycontractor/ITG
बिजनेस की दुनिया की स्टाइल आइकन नीता अंबानी को साड़ी पहनना कितना पसंद है, ये बताने की जरूरत नहीं है. उनके अलग-अलग तरह के साड़ी लुक्स अक्सर सामने आते हैं.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
कभी सिल्क तो कभी बनारसी साड़ी पहनकर भारतीय ट्रेडिशन को बखूबी फ्लॉन्ट करने वाली नीता अंबानी ने एक बार फिर साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
उनका नया साड़ी लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. सामने आई तस्वीरों में नीता अंबानी को पिंक साड़ी में देखा गया, जिसमें वो खूबसूरत लगीं.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रैक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में नीता ने फ्यूशिया पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसे देखकर रॉयल्टी साफ झलक रही थी.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
उनकी साड़ी की खूबसूरती बढ़ाने का काम बॉर्डर कर रहा था, जिस पर गोल्डन और पर्पल कलर के धागों से खूबसूरत डिजाइन बनाया गया था.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
नीता अंबानी ने साड़ी को हाफ स्लीव्स पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उनके ब्लाउज के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगी हुई थी.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
नीता ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मॉडर्न जूलरी चुनी थी. उन्होंने लेयर्ड नेकलेस, हूप इयररिंग्स, मैचिंग बैंगल्स और डायमंड रिंग पहनी थी. उनकी जूलरी भारी-भरकम नहीं थी, जिससे उनका लुक और खूबसूरत लग रहा था.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
उनका मेकअप बेहद लाइट और नेचुरल था. सॉफ्ट आई मेकअप और माथे पर लगी लाल बिंदी ने उनकी खूबसूरती को और निखार दिया. उन्होंने बालों में जूड़ा बनाकर पर्पल कलर के फूल लगाए हुए थे, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहे थे.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor
नीता अंबानी तस्वीरों में खिल खिलाकर हंसते हुए नजर आ रही हैं और उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है.
Photo: Insyahram/@mickeycontractor