100 साल पुराने झुमके पहन रॉयल लगीं नीता अंबानी, बांह पर जड़े हनुमान जी की हो रही चर्चा

08 Dec 2025

Photo: Instagram/@Swadesh_online

स्वदेश फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च में नीता अंबानी का ट्रेडिशनल और रॉयल लुक सबका ध्यान खींच ले गया. हर बार की तरह इस बार भी उनका स्टाइल ऐसा था कि लोग बस देखते ही रह गए.

Photo: Instagram/@swadesh_online

मोरपंखी नीले रंग की बनारसी साड़ी में नीता का अंदाज भारतीय खूबसूरती और रॉयल टच का परफेक्ट कॉम्बीनेशन था. इसका ना केवल रंग बल्कि एक-एक डीटेल बेहद खास थी.

Photo: Instagram/@swadesh_online

उन्होंने इवेंट के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डार्क मोरपंखी नीली बनारसी साड़ी पहनी. इस साड़ी में मीना डिजाइन और कढ़ुआ तकनीक का शानदार इस्तेमाल किया गया था.

Photo: Instagram/@swadesh_online

कढ़ुआ बनारस की खास बुनाई होती है, जो साड़ी को बेहद रिच, बारीक और भव्य रूप देती है. इस साड़ी का रंग, टेक्शचर और कारीगरी सब मिलकर इसमें भारतीय परंपरा की झलक दिखा रहे थे. इतना ही नहीं साड़ी पर मंत्र भी लिखे थे.

Photo: PTI

साड़ी के साथ नीता ने कस्टम-मेड पोल्की ब्लाउज पहना था, जिसने उनके पूरे लुक की खूबसूरती और बढ़ा दी. इस ब्लाउज में बेहद खास डिटेलिंग की गई थी.

Photo: Instagram/@swadesh_online

इसमें छोटे-छोटे बटन जड़े थे, जिन पर हिंदू देवी-देवताओं की मिनिएचर पेंटिंग बनी हुई थी. ब्लाउज के बैक डिजाइन में भी पुराने जमाने की जूलरी जड़ी गई थी, जिसने इसे और खास बना दिया.

Photo: Instagram/@swadesh_online

नीता अंबानी की साड़ी और ब्लाउज दोनों ही शानदार थे, लेकिन असली शोस्टॉपर उनका जूलरी रही. नीता अंबानी ने अपने कलेक्शन से बहुत बड़े और भारी कुंदन-पोल्की इयररिंग्स पहने थे, जो करीब 100 साल पुराने बताए जा रहे हैं.

Photo: AFP

इसके साथ ही उन्होंने हाथ में अपनी मां का खूबसूरत हाथफूल भी पहना था, जिससे उनका पूरा ट्रेडिशनल लुक और निखर गया. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ था और गजरे से सजाया था.

Photo: Instagram/@swadesh_online