नवरात्र के रंग में रंगी नीता अंबानी, पहना 9 देवियों के रंगों से बना कलरफुल लहंगा! PHOTOS

24 Sep 2025

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी हर त्योहार को खास अंदाज और स्टाइल से मनाना जानती हैं और नवरात्रि भी इनमें से एक है. नवरात्रि के मौके पर एक बार भी पारंपरिक कपड़ों और साड़ियों के लिए उनका प्यार देखने को मिला.

Photo: Instagram/@ManishMalhotra

यूं तो नीता हर लुक में बेमिसाल लगती हैं, लेकिन नवरात्रि का जश्न मनाने के लिए जब उन्होंने एक खूबसूरत लहंगा पहना तो सब देखते ही रह गए. उनका ये लुक जितना कलरफुल था उतना ही रॉयल भी लगा.

Photo: Instagram/@ManishMalhotra

नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ बहुत ही सुंदर तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में नीता को कलरफुल लहंगे में देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@jade_bymk

नीता अंबानी का नवरात्रि लुक पूरी तरह से त्योहार के रंग में रंगा हुआ था, जिसमें देवी दुर्गा के नौ रंगों को अच्छे से दिखाया गया था.

Photo: Instagram/@jade_bymk

नीता ने अपने लुक के लिए @jade_bymk का एक कस्टमाइज्ड रंग-बिरंगा बनारसी ब्रोकेड लहंगा चुना था. लहंगे की स्कर्ट कई अलग-अलग कपड़ों से मिलकर बनी थी. स्कर्ट पर बारीक जरी और हाथ से की गई कढ़ाई थी.

Photo: Instagram/@mickeycontractor

स्कर्ट के नीचे की तरफ भारी लेस लगी थी, जो इसे और भी खास बना रही थी. नीता ने इस खूबसूरत स्कर्ट को उन्होंने गुलाबी रंग का ब्लाउज के साथ पहना था, जिस पर गोल्डन और ब्रोंज के चमकदार डिजाइन बने थे.

Photo: Instagram/@jade_bymk

इस हाफ स्लीव्स ब्लाउज के गले और बाजू पर भी सुंदर कढ़ाई की गई थी. नीता ने इसके साथ गुलाबी रंग लहरिया प्रिंट का दुपट्टा कैरी किया था, जो राजस्थानी टाई-डाई की खास पहचान है. ये उनके कपड़ों में जान डाल रहा था. 

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी ने दुपट्टे को सीधा पल्लू स्टाइल में ओढ़ा हुआ था. दुपट्टा ओढ़ने का ये स्टाइल उनके लुक को और भी खूबसूरत और ट्रेडिशनल बना रहा था.

Photo: Instagram/@mickeycontractor

अब अगर बात करें उनके गहनों की, तो नीता अंबानी ने हरे पन्नों से सजा हीरों का एक खूबसूरत लंबा 3 लेयर वाला हार पहना था, जिसके साथ मैचिंग झुमके, बोरला( राजस्थानी स्टाइल मांग टीका), रंग-बिरंगी चूड़ियां और एक बड़ी अंगूठी भी थी. उनके ये गहने उनके लुक में रॉयल अंदाज ला रहे थे.

Photo: Instagram/@mickeycontractor

उनका मेकअप भी एकदम परफेक्ट था, जो उनके चेहरे को खास चमक दे रहा था. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने मिड पेटिंग करते हुए एक सधा हुआ बन (जूड़ा) बनाया था. अपने इस लुक में निखार लाने के लिए उन्होंने लाल बिंदी लगाई हुई थी.

Photo: Instagram/@mickeycontractor