नीता अंबानी ने पति मुकेश अंबानी और बेटे अनंत संग किए सोमनाथ के दर्शन, सूट में दिखा सिंपल लुक

05 Jan 2026

Photo: PTI 

नए साल की शुरुआत अंबानी परिवार भगवान की शरण में जाकर और उनका आशीर्वाद लेकर करता है. 2 जनवरी को नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पहुंचीं.

Photo: PTI 

यहां उन्होंने सोमनाथ महादेव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. हर नए साल की शुरुआत अंबानी परिवार सोमनाथ मंदिर में दर्शन करके करता है. पिछले साल भी परिवार ने इसी तरह मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया था.

Photo: PT 

इस बार सामने आई तस्वीरों में उन्हें पूरे विधि-विधान से पूजा करते देखा गया. पूजा के दौरान नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी तक ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आए.

Photo: PTI 

यूं तो नीता अंबानी को अक्सर खूबसूरत साड़ियों में देखा जाता है, लेकिन सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए साड़ी की जगह पिंक कलर का पटोला सूट पहना. ये सूट बेहद सिंपल लेकिन शाही था.

Photo: PTI/YogenShah

नीता अंबानी का वी-नेकलाइन कुर्ते पर फ्लोई डिजाइन था, जो इस मंदिर के लिए एकदम परफेक्ट बना रहा था.  फुल स्लीव्स कुर्ते पर हल्के गोल्डन मोटिफ्स बने थे, जो इसमें एलिगेंस का टच जोड़ दिया.

Photo: YogenShah

नीता अंबानी के इस लुक की सबसे खास बात उनका पर्पल कलर का पटोला दुपट्टा रहा. इस दुपट्टे पर बनी रंग-बिरंगी पारंपरिक पटोला कला ने पूरे आउटफिट में जान डाल दी.

Photo: YogenShah

पिंक सूट के साथ पर्पल दुपट्टे का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा था और गुजराती कारीगरी की झलक साफ नजर आ रही थी. नीता अंबानी ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को बहुत ही सादगी से स्टाइल किया.

Photo: YogenShah

उन्होंने डायमंड स्टड ईयररिंग्स और हाथों में पिंक चूड़ियां पहनी थीं. मेकअप भी एकदम सॉफ्ट रखा गया था. हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को साइड पार्टिंग करके खुला रखा, जो उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा था.

Photo: YogenShah

जहां नीता अंबानी का लुक चर्चा में रहा, वहीं मुकेश अंबानी भी अपने सिंपल लेकिन क्लासिक अंदाज में नजर आए. उन्होंने सफेद कुर्ते के साथ ब्राउन नेहरू जैकेट पहनी थी. अनंत अंबानी ने भी ट्रेडिशनल लुक अपनाया और ब्लू कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग नेहरू जैकेट पहनी.

Photo: PTI/YogenShah

Read Next