दुनिया का सबसे महंगा Hermes बैग लिए दिखीं नीता अंबानी, जड़े थे 3,025 हीरे, कीमत उड़ा देगी होश

14 Oct 2025

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

नीता अंबानी ने 12 अक्टूबर को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शिरकत की. नीता अपनी दोनों बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं.

Photo: Instagram/@Manishmalhotra05

दिवाली पार्टी के लिए नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई सिल्वर सीक्वेंस साड़ी और बड़े-बड़े पन्ने के इयररिंग्स पहने थे, जो सबका ध्यान खींच रहे थे.

Photo: Instagram/@Manishmalhotra05

लेकिन उनके लुक का असली आकर्षण उनका सैक बिजौ बैग था. ये बैग Hermes के मशहूर बिर्किन बैग का जड़ाऊ और शानदार वर्जन था, जिसमें डायमंड्स जड़े थे.

Photo: Instagram/@Manishmalhotra05

Sotheby's के अनुसार, सैक बिजौ दुनिया का सबसे महंगा Hermes बिर्किन बैग है. ऐसे बैग सिर्फ तीन ही हैं और इस एक बैग की कीमत लगभग 20 लाख डॉलर (करीब 17.7 करोड़ रुपये) है.

Photo: Instagram/@YogenShah

लग्जरी फैशन इंस्टाग्राम पेज थ्री ओवर सिक्स के मुताबिक, ये बैग ठोस 18 कैरेट सफेद सोने से बना है और इसमें 3,025 चमकदार हीरे जड़े हैं, जिनका वजन 111.09 कैरेट है.

Photo: Instagram/@three.over.six

दिलचस्प बात यह है कि सैक बिजौ को आम हैंडबैग की तरह इस्तेमाल करने के लिए नहीं बनाया गया है. इसे ब्रेसलेट की तरह पहनने के लिए डिजाइन किया गया था. Hermes के फाइन जूलरी क्रिएटिव डायरेक्टर पियरे हार्डी ने इसे 2012 में पेश किया था.

Photo: Instagram/@three.over.six

बैग का ऊपरी हिस्सा मगरमच्छ की खाल जैसा दिखता है, जबकि बॉडी, हैंडल, लॉक हीरों से जड़े हैं, जो इसे एक चमकदार और खास बिर्किन बनाते हैं.

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी ने इस खास बैग को मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर सिल्वर सीक्वेंस साड़ी के साथ कैरी किया था, जिसमें शेवरॉन पैटर्न और खूबसूरत ड्रेप था. उन्होंने इसे मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और पन्ने से जड़ी जूलरी के साथ पहना था.

Photo: Instagram/@Manishmalhotra05

नीता अंबानी के लुक की शान उनका ये कीमती और दुनिया का सबसे महंगा Hermes बिर्किन बैग रहा, जिसकी कीमत से लेकर डीटेल्स तक सबको हैरान कर रही हैं.

Photo: Instagram/@Manishmalhotra05