25 Dec 2025
Photo: Instagram/@bbhiral
नीता अंबानी जब भी किसी खास मौके पर नजर आती हैं, तो उनका लुक लोगों का ध्यान खींच ही लेता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब वह अपनी समधन यानी श्लोका मेहता की मां मोना मेहता के 60वें जन्मदिन की पार्टी में पहुंचीं.
Photo: Instagram/@bbhiral
दरअसल, मोना मेहता का 60वां जन्मदिन मनाने के लिए एंटीलिया में हाई-टी पार्टी रखी गई थी, जिसमें नीता अंबानी के लुक की चर्चा जोरों पर हो रही है. उनकी साड़ी भले ही खूबसूरत थी, लेकिन सारी लाइमलाइट उनके नेकलेस ने चुरा ली.
Photo: Instagram/@bbhiral
अपने खूबसूरत साड़ियों के कलेक्शन के लिए पहचानी जाते वाली नीता अंबानी ने अपनी समधन की बर्थडे पार्टी के लिए सिल्क शिफॉन की साड़ी पहनी थी, जिसका बेस क्रीम कलर का था.
Photo: Instagram/@bbhiral
साड़ी पर रंग-बिरंगे फूलों जैसा घुमावदार डिजाइन बना हुआ था. उन्होंने इस साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज में पहना था और फॉल ऑन पल्लू के साथ इसे स्टाइल किया.
Photo: Instagram/@bbhiral
नीता ने अपनी खूबसूरत साड़ी को मैचिंग हाफ-स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया जिसमें पीछे की तरफ बो डीटेलिंग थी. हालांकि, उनके लुक की हाइलाइट उनका नेकलेस रहा. उन्होंने पार्टी के लिए अपने पर्सनल जूलरी कलेक्शन से एक बेहद खास नेकलेस पहना था.
Photo: Instagram/@bbhiral
ये नेकलेस ब्राजीलियन पराइबा टूरमलीन से सजा हुआ था. ये रत्न दुनिया के सबसे दुर्लभ और महंगे जेमस्टोन्स में गिना जाता है. इसका कलर नीला-हरा और फिरोजी होता है, जो लाइट में चमकता हुआ अलग ही ग्लो देता है.
Photo: Instagram/@bbhiral
यही वजह है कि नीता अंबानी के नेकलेस में लगा ये रत्न हीरों से भी ज्यादा कीमती माना जाता है. पराइबा टूरमलीन का नाम ब्राजील के पराइबा इलाके पर रखा गया है, जहां ये पहली बार मिला था.
Photo: Instagram/@bbhiral
इस रत्न में तांबे (कॉपर) की मौजूदगी होती है, जिसकी वजह से इसमें नीऑन जैसी चमक नजर आती है. साल 1989 में इसे पहली बार खोजा गया था. ब्राजील के अलावा ये अफ्रीका और नाइजीरिया में भी पाया जाता है, लेकिन ब्राजील वाला पराइबा सबसे ज्यादा कीमती माना जाता है.
Photo: Instagram/@bbhiral
जूलरी इंफ्लुएंसर जूलिया शैफ के मुताबिक, नीता अंबानी के हार में लगा पराइबा टूरमलीन 20 कैरेट से भी ज्यादा का लग रहा है. इस रत्न के चारों ओर जड़े हीरे इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे.
Photo: Instagram/@bbhiral
जूलिया ने मजाक में ये भी कहा कि नीता के डायमंड इयररिंग्स और रिंग इतने भारी लगते हैं कि जैसे उन्हें कैरेट नहीं, बल्कि किलो में मापा गया हो.
Photo: Instagram/@juliachafe
नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इस नेकलेस के साथ ओवल और कुशन कट डायमंड इयररिंग्स पहने थे. इसके अलावा उनके हाथ में पियर कट डायमंड रिंग भी नजर आई, जिसने पूरे लुक में चार चांद लगा दिए.
Photo: Instagram/@bbhiral