लैवेंडर साड़ी में नीता अंबानी का रॉयल अंदाज, मोती-हीरों के गहनों ने बढ़ाई खूबसूरती

1 JAN 2026

Photo: Instagram/@thediamondtalk

जब भी नीता अंबानी किसी इवेंट में नजर आती हैं, उनका लुक चर्चा में आ ही जाता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने बेहद खूबसूरत लैवेंडर रंग की साड़ी पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

Photo: Instagram 

इवेंट में उनका लुक बेहद सादगी भरा था, जिस पर उन्होंने अपने जूलरी कलेक्शन से पर्ल और डायमंड जूलरी पहन उसे रॉयल बनाया.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

नीता को हाल ही में हुए इवेंट में लैवेंडर कलर की शिफॉन साड़ी पहने देखा गया, जो देखने में बहुत ही सॉफ्ट और एलिगेंट लग रही थी.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

उनकी साड़ी को खास बनाने का काम इस पर दिया गया चौड़ा बॉर्डर कर रहा था, जिस पर वाइट सीक्वेंस और बारीक जरी का काम किया गया था.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

नीता ने साड़ी को बेहद खूबसूरती से ड्रेप किया था, जिससे उनका पूरा लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिसकी खूबसूरत कढ़ाई और उस पर जडे़ मोती इसे शानदार बना रहे थे.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

नीता अंबानी की जूलरी ने हमेशा की तरह उनके लुक में चार चांद लगा दिए. उन्होंने साड़ी के साथ मल्टी-लेयर मोतियों का नेकलेस पहना था, जो बेहद क्लासी लग रहा था.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

इसके साथ ही उन्होंने डायमंड और मोतियों से बने कड़े भी पहने थे, जो उनके लुक को रिच और रॉयल बना रहे थे.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

नीता अंबानी के मेकअप को सॉफ्ट और नेचुरल रखा गया था. उन्होंने माथे पर छोटी सी काली बिंदी और साइड पार्टीशन के साथ खुले बाल कर अपने लुक को कंप्लीट किया.

Photo: Instagram/@thediamondtalk

नीता अंबानी का ये लुक सिंपल होने के साथ रॉयल था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Photo: Instagram/@thediamondtalk