जब स्टाइलिश को-ऑर्ड पहन न्यूयॉर्क पहुंचीं नीता अंबानी, बिना मेकअप भी लगीं खूबसूरत

08 Dec 2025

Photo: Instagram(Screengrab)

60 की उम्र में भी अपने स्टाइलिश अंदाज से सब पर भारी पड़ने वाली नीता अंबानी किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. 

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता अंबानी ने कुछ समय पहले न्यूयॉर्क दौरा किया था. उन्हें न्यूयॉर्क के डायमंड डिस्ट्रिक्ट में स्टाइल से घूमते देखा गया. 

Photo: Instagram/@mickeycontractor

नीता ने इस आउटिंग के लिए सिंपल अवतार अपनाया. वह ब्लैक प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने दिखाई दीं.

Photo: Instagram(Screengrab)

उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट और मैचिंग पैंट वाला को-ऑर्ड सेट पहना था. शर्ट की फुल स्लीव्स और आगे की ओर वाइट कलर के फूलों का पैटर्न बना हुआ था.

Photo: Instagram(Screengrab)

कॉलर नेकलाइन वाली इस शर्ट में सामने की ओर बटन्स लगे थे और इसका सिल्हूट बहुत आरामदायक है.

Photo: Instagram(Screengrab)

नीता ने इसे स्ट्रेट फिट ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया, जिसमें सामने और बस्ट पर वाइट कढ़ाई वाले फूलों का पैटर्न बना हुआ था.

Photo: Instagram(Screengrab)

अपनी महंगी और शानदार जूलरी के लिए मशहूर नीता ने इस लुक के साथ कोई भी जूलरी नहीं पहनी थी और अपने लुक को सिंपल रखा. 

Photo: Instagram(Screengrab)

नीता ने सिर्फ एक स्टाइलिश घड़ी और अंगूठियों के साथ पहना. उन्होंने इसे ब्लैक स्लिप-ऑन ब्लॉक हील्स के साथ पेयर किया.

Photo: Instagram(Screengrab)

उन्होंने ना केवल मिनिमल जूलरी पहनी बल्कि नो मेकअप लुक भी अपनाया. उनकी ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Photo: Instagram(Screengrab)