23 Nov 2025
Photo:Instagram@reliancefoundation
रिलायंस फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर नीता अंबानी का एक खास वीडियो जारी किया. वीडियो में नीता अंबानी फिक्की के इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2025 के सम्मान के लिए धन्यवाद दे रही हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
इस वीडियो में नीता अंबानी के शानदार स्टाइल और भारतीय शिल्पकला के प्रति प्यार साफ दिखाई दे रहा है.वो कुर्सी पर बैठी हुई हैं और नेवी ब्लू रंग के सिल्क सूट में वो एकदम किसी महारानी की तरह लग रही हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
मुकेश अंबानी की पत्नी का नेवी ब्लू सिल्क आउटफिट भारतीय शिल्पकला की खूबसूरती को बयां कर रहा है. उनके सूट पर बारीक गोल्ड ब्रोकेड, जरी और एप्लिक बॉर्डर ने लुक को और रॉयल बनाया.
Photo:Instagram@ambani_update
क्वार्टर बेल स्लीव्स, मैंडरिन कॉलर और मैचिंग पैंट ने आउटफिट में एलीगेंट टच दिया है, लाल बॉर्डर वाले दुपट्टे ने पूरे पारंपरिक लुक में शानदार कॉन्ट्रास्ट एड किया गया है.
Photo:Instagram@ambani_update
अक्सर एमराल्ड जूलरी में दिखने वालीं नीता ने इस सूट के साथ डायमंड और रूबी के ड्रॉप ईयररिंग पहने हैं. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
Photo:Instagram@ambani_update
उन्होंने अपने हाथों में कड़े और सॉलिटेयर रिंग पहन रखी है, जो सबका ध्यान खींच रहे हैं.सिंपल सूट को नीता अंबानी ने जिस तरह से स्टाइल किया है, वो तारीफ के काबिल है.
Photo:Instagram@ambani_update
शाइनी मेकअप, सॉफ्ट हाइलाइटर और ओपन हेयर ने उनके ग्लैमरस अंदाज को परफेक्ट फिनिश दी. नीता अंबानी के इस लुक की खूब चर्चा हो रही है.
Photo:Instagram@ambani_update
वीडियो में नीता अंबानी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते दिखाई दे रही हैं, जिस दौरान उन्होंने क्रीम कलर का अनारकली सूट पहना हुआ है.
Photo:Instagram@reliancefoundation
नेवी ब्लू ही नहीं बल्कि नीता के ऊपर क्रीम कलर का अनारकली भी बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसके साथ उन्होंने कानोंडायमंड के स्टड ईयररिंग्स पहने हैं.
Photo:Instagram@reliancefoundation