Photo: Instagram screengrab
नीता अंबानी का ट्रेडिशनल कपड़ों के प्रति प्यार जगजाहिर है. वो अक्सर खास मौकों पर पहनने के लिए अपने पर्सनल कलेक्शन से शानदार साड़ियां निकालती हैं.
Photo: Instagram@ambaniupdate
हाल ही में उन्होंने अपनी ड्रेसिंग सेंस से एक बार फिर सबको इम्प्रेस किया जब उन्होंने धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में शामिल होने के लिए एक शानदार और आकर्षक लाल रंग की साड़ी चुनी.
Photo: Instagram@yogenshah
ये लाल साड़ी शिफॉन में थी जिस पर चमकदार बारीक सेक्विन का काम था. इसके पल्लू पर डिटेल में कढ़ाई की गई है.
Photo: Instagram@yogenshah
नीता अंबानी ने इस साड़ी को पारंपरिक तरीके से पहना था जिसमें सामने की तरफ साफ प्लीट्स थीं और पल्लू कंधे पर डाला हुआ था.
Photo: Instagram@yogenshah
उन्होंने इस छह गज की खूबसूरत साड़ी को मैचिंग लाल ब्लाउज के साथ पहना था जिसमें डीप U-नेकलाइन, आधी आस्तीन, क्रॉप हेम लेंथ, फिटेड सिलुएट और डिटेल में सेक्विन और धागे की कढ़ाई थी.
Photo: Instagram@yogenshah
हमेशा की तरह इस बार भी नीता अंबानी के पहनावे में सबसे खास चीज उनके पर्सनल कलेक्शन के गहने थे.
Photo: Instagram screengrab
इस बार उन्होंने लाल साड़ी वाले लुक को ट्रिपल-स्ट्रिंग मोती के हार, शानदार हीरे जड़े झुमके, लाल चूड़ियों, हीरों से सजे कड़ों और बीच में बड़े स्टोन वाली अंगूठी के साथ स्टाइल किया था.
Photo: Instagram screengrab
नीता अंबानी ने बालों को साइड पार्टिंग में सॉफ्ट वेव्स देकर खुला छोड़ा था. नीता ने माथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई थी जो उनके लुक को और निखार रही थी.
Photo: Instagram@yogenshah
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डार्क आइब्रो, हल्के भूरे रंग का आईशैडो, लाल बिंदी, मस्कारा लगी पलकें, रूज-टिन्टेड गाल, ग्लॉसी पिंक लिप शेड और चमकता हुआ हाइलाइटर चुना था.
Photo: Instagram@yogenshah