नीता अंबानी ने साड़ी पहन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को दी मात, हार्ट शेप नेकलेस लगा शानदार, Photos 

18 Sep 2025

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

17 सितंबर 2025 को मुंबई में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज Ba**ds of Bollywood का प्रीमियर हुआ. बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इवेंट में पहुंचकर उसकी रौनक बढ़ाई.

Photo: Yogen Shah

लेकिन हमेशा की तरह जैसे ही अंबानी परिवार ने इवेंट में कदम रखा सबकी नजरें उनपर टिक गईं. अंबानी परिवार के सभी सदस्य यूं तो पूरे स्टाइल में पहुंचे थे, लेकिन नीता अंबानी का स्टाइलिश लुक सबको सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा था.

Photo: Yogen Shah

नीता अंबानी इवेंट में पति मुकेश अंबानी के साथ जेड ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. नीता अंबानी की साड़ी को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया था.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

यूं तो नीता की साड़ी प्लेन थी, लेकिन इसके बॉर्डर को सिल्वर स्टोन्स से सजाया गया था. बॉर्डर इसे बहुत ही खूबसूरत टच दे रहा था. नीता ने साड़ी को मैचिंग लेस डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पहना था.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

नीता अंबानी के ब्लाउज को डिजाइनर ने स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजाया था, जो इसे रॉयल बना रहा था. उनके लुक में रॉयल अंदाज जोड़ने का काम उनके खास डिजाइन वाले नेकलेस ने भी किया.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

हमेशा की तरह नीता ने साड़ी के साथ एक दम अलग और खास नेकलेस कैरी किया.  नीता ने टू लेयर डायमंड नेकलेस पहना था, जो पाराइबा जेम्स से बना था.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

नेकलेस के डायमंड्स हार्ट शेप्ड (दिल के आकार) थे और इसके एक तरफ फूल भी जड़ा था, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा था. ये नेकलेस फिरोजा टाइटेनियम की खास नक्काशी में जड़ा था, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ गई.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

इसके साथ ही नीता अंबानी ने कानों में हार्ट शेप्ड स्टड इयररिंग्स, हाथ में डायमंड कड़े और अंगूठी पहनी.  उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा, जो उनके पूरे लुक को और भी आकर्षक बना रहा था.

Photo: Insatgram/@manishmalhotra05

नीता अंबानी जहां साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं मुकेश अंबानी को वाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक कोट और पैंट पहने देखा गया.

Photo: Insatgram/@YogenShah