पृथ्वी, कृष्णा-आदिया के Annual Day में नीता अंबानी ने किया डांस, नाती-नातिन संग मस्ती, PHOTOS

12 Dec 2025

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल के एनुअल डे 2025 का माहौल उस वक्त और भी खास हो गया, जब बच्चों की रंग-बिरंगी परफॉर्मेंस के बीच नीता अंबानी अपने पोते पृथ्वी, नाती कृष्णा और नातिन आदिया को सपोर्ट करने और उनके साथ मस्ती करने पहुंचीं.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

नीता अंबानी के साथ उनकी बेटी और कृष्णा-आदिया की मां ईशा अंबानी ने भी एनुअल डे में शिरकत की. इस साल का एनुअल डे आदिया और कृष्णा के लिए बेहद स्पेशल था क्योंकि ये उनका पहला एनुअल डे था.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

ऐसे में उनकी नानी उन्हें खुलकर सपोर्ट करने वहां पहुंचीं थीं. तमाम वायरल होती तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें नीता अंबानी आदिया का हाथ थामकर, पृथ्वी और कृष्णा के साथ हंसते हुए बात करती नजर आ रही हैं.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

इवेंट के दौरान नीता अंबानी को स्कूल के सभी के बच्चों के साथ डांस करते भी देखा गया. नीता ने एनुअल डे के लिए नेवी ब्लू कलर का खूबसूरत शरारा सूट चुना, जो पहली नजर में ही रॉयल फील दे रहा था.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

उनका लॉन्ग कुर्ता सफेद धागों और स्टोन्स की कढ़ाई से सजा हुआ था, जो पूरे लुक में एक खास चमक जोड़ रहा था. कुर्ते के हेम और स्लीव्स पर बना ब्रॉड एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर इस आउटफिट को और भी क्लासी टच दे रहा था.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर शरारा और उसी टोन का दुपट्टा कैरी किया, जो पूरे आउटफिट को एकदम परफेक्ट तरीके से कंप्लीट कर रहा था.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

वहीं अपने बच्चों का पहला एनुअल डे अटेंड करने के लिए ईशा अंबानी ने इस खास मौके के लिए पिंक-व्हाइट चेक पैटर्न वाला एक बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न को-ऑर्ड सेट चुना.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

ईशा का हाफ-स्लीव बॉक्सी टॉप और उसी पैटर्न की स्ट्रेट-फिट पैंट उन्हें एक साथ ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक दे रहे थे. उनके टॉप पर सेम कलर के बटन लगे थे, जो इसे स्टाइलिश बना रहे थे.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

ईशा ने मेकअप को नेचुरल रखा और अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा, जिससे उनका चेहरा और भी फ्रेश और ग्लोइंग लग रहा था. पैरों में उन्होंने न्यूड टोन बैले फ्लैट्स पहने, जो उनके पूरे आउटफिट को चिक और आसान लुक दे रहे थे.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai

स्टेज पर स्पीच देते वक्त ईशा की स्माइल उनके चेहरे पर अलग ही ग्लो ला रही थी. नीता अंबानी और ईशा की पृथ्वी, आदिया और कृष्णा के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Photo: Instagram/@nmajsmumbai