नीता अंबानी कीमती कांजीवरम साड़ी में लगीं महारानी, गहनों की चमक देख फटी रह गईं सबकी आंखें

Photo: Instagram/@yogenshah

नीता अंबानी हाल ही में मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में शामिल हुईंं और अपने सिग्नेचर स्टाइल यानी बेहद खूबसूरत और शानदार साड़ी में सबका ध्यान खींच लिया.

Photo: Instagram/@yogenshah

यूं तो वो अक्सर ही एलिगेंट और हेरिटेज साड़ियों में नजर आती हैं. लेकिन कांजीवरम साड़ी में उनके लेटेस्ट लुक ने हर किसी को कायल कर दिया, इस लुक के साथ उन्होंने स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनी थी.

Photo: Instagram/@yogenshah

यहां हम उनके इस बेहतरीन लुक को डिकोड कर रहे हैं जिनसे आप भी काफी काम के स्टाइल टिप्स ले सकते हैं.

Photo: Instagram/@yogenshah

इस इवेंट के लिए नीता ने आइवरी-गोल्ड शेड में क्लासिक कांजीवरम सिल्क साड़ी चुनी थी जिसमें गोल्डन जरी बूटी के मोटिफ्स थे जो इसे शाही लुक दे रहे थे. 

Photo: Instagram/@yogenshah

चौड़े लाल और गोल्डन जरी बॉर्डर से सजी इस साड़ी का पल्लू ट्रेडिशनल फ्लोरल मोटिफ्स वाला था जो ट्रैडिशनल और एलिगेंस का एक खूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश कर रहा था.

Photo: Instagram/@yogenshah

उन्होंने साड़ी को मैचिंग लाल ब्लाउज के साथ पहना और इसे क्लासिक स्टाइल में ड्रेप किया था. 

Photo: Instagram/@yogenshah

उन्होंने शानदार सोने के गहनों से अपने लुक को कंप्लीट किया था जिसमें बड़े स्टेटमेंट स्टड इयररिंग्स, एक लंबा नेकलेस और कलाई पर पहनी हुई चूड़ियां शामिल थीं.

Photo: Instagram/@yogenshah

उनका मेकअप एलिगेंट था जिसमें डिफाइंड आइब्रोज, काजल स्ट्रोक, विंग्ड आईलाइनर, हल्का ब्लश, हाइलाइटर और रेड लिपस्टिक शामिल थी. 

Photo: Instagram/@yogenshah

उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को बीच की मांग निकालकर जूड़े में बांधा था. उन्होंने बालों को सफेद गजरे से सजाया गया था जिससे लुक को परफेक्ट फिनिशिंग टच मिला.

Photo: Instagram/@yogenshah