30 Dec 2025
Photo: Instagram/@reliancefoundation
पिता की यादें जब दिल से जुड़ी हों, तो हर पल अपने आप खास बन जाता है. ऐसा ही एक भावुक और यादगार नजारा देखने को मिला, जब ‘जीवन’ मेडिकल विंग के उद्घाटन के दौरान नीता अंबानी अपनी मां और बहन के साथ नजर आईं.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
हाल ही में उन्होंने मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में ‘जीवन’ नाम के नए मेडिकल विंग का उद्घाटन किया, जो उनके दिवंगत पिता रवींद्रभाई दलाल की याद में बनाया गया है.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
'जीवन' मेडिकल विंग के उद्घाटन से वायरल होती तस्वीरों और वीडियो में एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें नीता अंबानी को अपनी मां पूर्णिमा दलाल और बहन ममता दलाल को गले लगाते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
खास बात ये है कि नीता ने अपने दिवंगत पिता की तस्वीर के सामने मां और बहन को गले लगाया. चेहरे पर मुस्कान लिए तीनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
इस खास मौके पर नीता अंबानी ने आइवरी रंग की सिल्क साड़ी पहनी, जिस पर हल्के पेस्टल टच और रानी पिंक बॉर्डर नजर आया. इस पर हुआ गोल्डन जरी वर्क साड़ी को रॉयल फील दे रहा था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल अंदाज में ड्रेप किया और मैचिंग रानी पिंक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया. साड़ी में उनका लुक बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट दिखा.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
नीता अंबानी के लुक का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा उनका पर्ल नेकलेस, जिसमें भगवान श्रीनाथजी की हैंड-पेंटेड झलक देखने को मिली. सेंटर पीस में श्रीनाथजी की छवि को रूबी और डायमंड से सजाया गया था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं. उनकी साड़ी पर मल्टीकलर बॉर्डर था, जो लुक को सिंपल लेकिन ग्रेसफुल बना रहा था. मिनिमल जूलरी पहनकर उन्होंने सादगी के साथ लुक कंप्लीट किया.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
वहीं बहन ममता दलाल ने पेस्टल पीच शेड का ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया. हल्की कढ़ाई, मैचिंग दुपट्टा और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उनका लुक बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट नजर आया.
Photo: Instagram/@reliancefoundation