11 Nov 2025
Photo: Instagram/screegrab
कुछ समय पहले पीरामल फाइनेंस की मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में शानदार लिस्टिंग सेरेमनी हुई. इस खास मौके पर अंबानी और पीरामल परिवार के कई सदस्य मौजूद थे. नीता अंबानी इस इवेंट में श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ पहुंचीं.
Photo: Instagram/screengrab
वहां उन्होंने आनंद पीरामल और उनकी पत्नी ईशा अंबानी के साथ मिलकर इस यादगार पल का जश्न मनाया. ईशा और आनंद अपने जुड़वां बच्चों, आदिया और कृष्णा, को भी साथ लाए थे.
Photo: Instagram/screengrab
इस इवेंट का सबसे प्यारा और दिल छू लेने वाला पल वो था जब नीता अंबानी नानी के रूप में नजर आईं. उन्होंने अपने नाती कृष्णा और नातिन आदिया का हाथ थामे उन्हें स्टेज पर चढ़ने में मदद की.
Photo: Instagram/screengrab
इस दौरान ईशा की सास और बच्चों की दादी, डॉ. स्वाति पीरामल भी उनके साथ थीं.
Photo: Instagram/screengrab
दोनों दादी-नानी जब बच्चों का हाथ पकड़कर स्टेज पर चढ़ीं तो आदिया और कृष्णा मस्ती करते, मुस्कुराते और खेलते हुए नजर आए. यह प्यारा सा पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Photo: Instagram/screengrab
नीता अंबानी इस मौके पर पाउडर ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी साड़ी पर रंग-बिरंगे फूलों का डिजाइन और नीली लेस का बॉर्डर लगा था.
Photo: Instagram/screengrab
उन्होंने अपनी ब्लू साड़ी को हाफ स्लीव ब्लाउज, लेयर्ड पर्ल नेकलेस और स्टड इयररिंग्स के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को एलिगेंट बना रहा था.
Photo: Instagram/screengrab
वहीं, कृष्णा-आदिया की दादी डॉ. स्वाति पीरामल ने डार्क ब्लू साड़ी पहनी हुई थी, जिस पर नीचे की ओर फूल-पत्तियों की खूबसूरत कढ़ाई थी, जो उनके लुक को एक रॉयल टच दे रही थी.
Photo: Instagram/screengrab
उन्होंने भी गले में मोतियों का नेकलेस पहनकर अपना लुक पूरा किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram