नीता अंबानी ने पति का हाथ थाम की ग्रैंड एंट्री, Video में दिखा रॉयल अंदाज

Photo: screengrab

बिजनसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी केवल सफल बिजनसवुमन के रूप में ही नहीं बल्कि अपने क्लासी अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं.

Photo: screengrab

हर एक मौके पर नीता का रॉयल अंदाज दिखाई देता है. हाल ही में वो और उनके पति मुकेश अंबानी मुंबई में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनें. 

Photo: screengrab

उन्होंने इस खास मौके के लिए पारंपरिक साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं. 

Photo: screengrab

सामने आए वीडियो में नीता अंबानी अपने पति का हाथ पकड़े दिख रही हैं.

Photo: screengrab

नीता ने इस कार्यक्रम में अपने पति मुकेश अंबानी का हाथ थामकर ही एंट्री की. 

Photo: screengrab

उन्होंने इस खास मौके के लिए आइवरी साड़ी चुनी थी जो बेहद क्लासी और रॉयल लुक दे रही थी. 

Photo: screengrab

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ मैच करता हुए आइवरी ब्लाउज पहना था जिस पर खूबसूरत फूलों के धागों की एम्ब्रॉयडरी और सीक्विन एम्बेलिशमेंट था. इसमें गोल नेकलाइन, हाफ-लेंथ स्लीव्स और क्रॉप्ड हेमलाइन था.

Photo: screengrab

छह गज की इस खूबसूरत साड़ी पर बारीक एप्लिक वर्क और चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी की गई थी.उन्होंने साड़ी के साथ डायमंड और मोती से सजे ईयररिंग्स, मोतियों का हार और हाथ में कंगन पहने थे.

Photo: screengrab

नीता ने बालों में बन, माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भी लगाया था जो उनके लुक को और निखार रहा था. उन्होंने साड़ी से मैच करता हुआ एक पोटली बैग भी कैरी किया था.

Photo: screengrab