1 NOV 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
हैलोवीन का ग्लैमर और दीवानगी अब भारत तक पहुंच चुका है और इस साल देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक अंबानी परिवार भी इस फेस्टिव क्रेज का हिस्सा बना.
Photo: Instagram/@ambani_update
हमेशा पारंपरिक हैंडलूम साड़ियों और हैवी ज्वेलरी में नजर आने वाली बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने इस बार सबको अपने स्टाइलिश लुक से चौंका दिया. उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Photo: Manish Malhotra
उन्होंने हैलोवीन पार्टी के लिए हॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न का लुक रीक्रिएट किया था. ऑड्रे हेपबर्न के लुक में नीता ने अपनी एलीगेंस और ग्रेस से सबका दिल जीत लिया.
Photo: Instagram@timelessaudreyhepburn
60 साल की उम्र में भी नीता अंबानी एक बार फिर अपने फैशनसेंस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. नीता की फोटोज देखने के बाद कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.
Photo: Instagram/@ambani_update
उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर, बैकलैस गाउन पहना था. साल 1961 में आई अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ब्रेकफास्ट एट टिफनीज' में एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न का यह लुक देखने को मिला था. नीता के इस क्लासिक एलिगेंट लुक की हर तरह तारीफ हो रही है.
Photo: Instagram/@ambani_update
अक्सर एमरल्ड ज्वेलरी में नजर आने वाली नीता ने इस बार लेयर्ड पर्ल नेकलेस और डायमंड पेंडेंट से अपना लुक कंप्लीट किया. जिसे उन्होंने बैक की ओर ड्रॉप स्टाइल में सजाया था, जो उनके लुक की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा.
Photo: Instagram/@ambani_update
मिसेज अंबानी ने अपने बालों में फ्रेंच बन और फ्रिंज कट अपनाया, जो उन्हें ऑड्रे हेपबर्न जैसा रेट्रो चार्म दे रहा था. लाइनर से डिफाइंड आंखें, सॉफ्ट मस्कारा और हल्की ग्लॉस ने उनके चेहरे को और भी टाइमलेस बना दिया.
Photo: Instagram/@ambani_update
सिर पर डायमंड टियारा और सटल मेकअप के साथ नीता अंबानी का यह लुक उन्हें एकदम क्वीन वाइब्स दे रहा था. ओरी ने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन पार्टी का वीडियो शेयर किया.
Photo: Instagram/@ambani_update
नीता अंबानी का यह लुक साबित करता है कि ग्लैमर सिर्फ आउटफिट या ज्वेलरी में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, ग्रेस और पर्सनैलिटी की चमक में छिपा होता है.
Photo: Instagram@orry