12 Dec 2025
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल में एनुअल डे रखा गया, जिसमें नीता अंबानी के पोते पृथ्वी और नाती-नातिन ने कृष्णा-आदिया ने भी हिस्सा लिया.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
ऐसे में नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ एनुअल डे अटेंड करने पहुंची थीं. एनुअल डे की तस्वीरों में नीता अंबानी को पृथ्वी, कृष्णा और आदिया के साथ एक ही फ्रेम में देखा गया.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
इसके अलावा दादी नीता और पोते पृथ्वी के बीच एक पल और ऐसा है, जिसे देख सभी क्यूट कहने पर मजबूर हो रहे हैं.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
दरअसल, हरे रंग की कछुआ थीम वाली ड्रेस पहन पृथ्वी जब स्टेज पर डांस कर रहा था, तो उसने स्टेज पर दादी को देख हाथ हिलाए, जो कैमरे में कैद हो गए.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
इवेंट से जितना दादी-पोते के बीच के प्यार का वायरल हो रहा है, उतना ही नीता अंबानी का स्टाइलिश और एलिगेंट लुक भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
एनुअल डे के लिए नीता अंबानी ने नेवी ब्लू रंग का खूबसूरत शरारा सूट पहना, जो देखते ही एक रॉयल लुक दे रहा था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
उनके लॉन्ग कुर्ते पर सफेद धागों और स्टोन्स की कढ़ाई की गई थी, जो आउटफिट में एक हल्की चमक जोड़ रही थी. कुर्ते के हेम और स्लीव्स पर भी सफेद एम्ब्रॉयडरी वाला बॉर्डर था, जिससे पूरा लुक और भी क्लासी नजर आ रहा था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
इसके साथ उन्होंने मैचिंग फ्लेयर्ड शरारा और सेम कलर का मैचिंग दुपट्टा कैरी किया, जो इस आउटफिट को पूरी तरह कंप्लीट कर रहा था.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai
नीता अंबानी ने इस सूट के साथ गले में लेयर्ड्स पर्ल नेकलेस, कानों में डायमंड इयररिंग्स और हाथों में डायमंड कड़े पहने हुए थे, जो उनके अंदाज को रॉयल बना रहे थे.
Photo: Instagram/@nmajsmumbai