गिर शिव मंदिर में नीता अंबानी का रॉयल अवतार, जामेवर साड़ी और डायमंड्स ने लगाए चार चांद

25 Nov 2025

Photo: Instagram/@taruntahiliani

गिर में बने नए शिव मंदिर के उद्घाटन के मौके पर माहौल भक्ति और शांति से भरा हुआ था. इस मौके पर नीता अंबानी ने अपने पति मुकेश अंबानी और पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की.

Photo: Instagram/YogenShah(screengrab)

नीता अंबानी जैसे ही मंदिर पहुंची, वैसे ही उनकी खूबसूरती और शालीनता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस खास मौके के लिए उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जो कला और सादगी की एक खूबसूरत मिसाल थी.

Photo: Instagram/YogenShah(screengrab)

नीता ने गिर में शिव मंदिर के उद्घाटन पर डिजाइनर तरुण ताहिलियानी की एक बेहद खूबसूरत शेडेड जामेवर साड़ी पहन रखी थी. इस साड़ी पर मोती जैसे सफेद, ओखर और गहरे लाल रंगों में की कशीदा कढ़ाई की गई थी.

Photo: Instagram/taruntahiliani

हाथों से की गई ये कशीदा कढ़ाई नीता अंबानी की साड़ी को और भी खास बना रही थी. दूर से देखने पर भी साड़ी की कढ़ाई का एक-एक धागा बहुत ही खूबसूरत लग रहा था.

Photo: Instagram/taruntahiliani

साड़ी की तरह ही उनका ब्लाउज भी उतना ही आकर्षक था. ब्लाउज के क्लासिक डिजाइन को मॉडर्न अंदाज में बनाया गया था. इसकी किनारियों पर बड़ा ही दिलचस्प घुमावदार पैटर्न था, जो देखने में एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूजन पैदा कर रहा था.

Photo: Instagram/taruntahiliani

नीता अंबानी के ब्लाउज के बैक पर जामेवर का खूबसूरत डिजाइन था, जो इसे और भी शानदार बना रहा था. उन्होंने साड़ी के पल्लू को पीछे कमर की तरफ से लाकर हाथ पर ड्रेप किया हुआ था.

Photo: Instagram/taruntahiliani

लुक को पूरा करने के लिए नीता अंबानी ने पुराने और बेहद यूनिक गोलकुंडा डायमंड्स से बना लेयर्ड नेकलेस पहना. इन हीरों की चमक और उनकी ऐतिहासिक अहमियत उनके पूरे लुक को रॉयल बना रही थी.

Photo: Instagram/taruntahiliani

हेयरस्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी ने ट्रेंड को फॉलो करते हुए लूज ब्रेड बनाई हुई थी. ब्रेड को उन्होंने फूल लगाकर सजाया हुआ था.

Photo: Instagram/taruntahiliani

उनकी तस्वीरें और पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Photo: Instagram/taruntahiliani