सिंपल सूट..नो-मेकअप अंदाज में दिखीं नीता अंबानी, डायमंड ईयररिंग्स पहन लुक को बनाया शाही

06 Dec 2025

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

यूं तो नीता अंबानी अक्सर अपने फैशन औऱ स्टाइल के कारण सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उनका सिंपल अंदाज भी उतना ही शानदार होता है. 

Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla

इसका हालिया उदाहरण तब देखने को मिला जब नीता अंबानी मुंबई स्थित अपने स्वेदश ब्रांड के स्टोर पर पहुंचीं. 

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

इस दौरान नीता अंबानी एकदम जुदा अंदाज देखने को मिला. उन्होंने बिल्कुल सिंपल ऑफ-वाइट कलर का कुर्ता सेट पहना हुआ था.

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

नीता अंबानी के कुर्ता सेट में ऑफ-वाइट कलर का कुर्ता था, जिस पर ब्लैक कलर का ब्लॉक प्रिंट था. ये प्रिंट कुर्ते में रिचनेस जोड़ रहा था.

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

ये फुल स्लीव्स का कुर्ता गोल गले का था , जिसमें आगे की तरफ हुक पैटर्न था. उन्होंने कुर्ते को मैचिंग ऑफ-वाइट प्लाजो पैंट के साथ पेयर किया था.

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

वीडियो में नीता अंबानी को विदआउट मेकअप देखा जा रहा है. उन्होंने इस सिंपल लुक में रॉयल टच जोड़ने के लिए छोटे-छोटे डायमंड स्टड इयररिंग्स पहने.

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

स्टड्स के साथ ही उन्होंने हाथों में डायमंड कड़े, सिल्वर घड़ी और अंगूठी पहनी. 

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

हेयरस्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी ने मिडिल पार्टिंग करते हुए अपने बालों को लो पोनी में बांधा हुआ था.

Photo: Instagram/@swadesh_online(Screengrab)

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता अंबानी ने माथे पर मेहरून बिंदी लगाई.

Photo: Instagram/@swadesh_online