28 Nov 2025
Photo: Instagram/@mumbaiindians
TATA WPL Player Auction सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि फैशन के लिए भी खास रहा.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
इस इवेंट में नीता अंबानी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ही अपने-अपने अलग स्टाइल में नज़र आईं. दोनों के लुक्स ने लोगों का ध्यान खींच लिया.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
अपने लुक्स से हमेशा सबको इंप्रेस करने वाली नीता अंबानी ने एक बार फिर साबित किया कि वो हर स्टाइल में लाजवाब लगती हैं.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
नीता अंबानी ने बहुत क्लासिक लेकिन स्टाइलिश लुक चुना. उन्होंने ब्लू-वाइट वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली एक ढीली-आरामदायक शर्ट पहनी थी, जो बहुत स्मार्ट लग रही थी.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
इसके साथ उन्होंने डार्क कलर की पैंट पहनी, जिससे उनका पूरा लुक और भी एलिगेंट लग रहा था. उन्होंने अपने लुक को ड्युअल वाले वाले Hermes हैंडबैग के साथ स्टाइल किया, जिसने आउटफिट में मॉडर्न टच जोड़ दिया.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
नीता ने कानों में स्टेटमेंट डायमंड इयररिंग्स और पैरों में ओपन-टो हील्स पहनकर अपने पूरे लुक को बहुत रिच और लग्जरी टच दिया. सिंपल आउटफिट के बावजूद नीता अंबानी का स्टाइल साफ नजर आ रहा था.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने ऐसा लुक चुना जो उनकी स्पोर्टी पर्सनैलिटी को भी दिखाता है और इवेंट की फॉर्मैलिटी को भी.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
उन्होंने टीम की स्पोर्टी सफेद जैकेट पहनी, जो बहुत प्रोफेशनल और एथलेटिक लग रहा था. इसे उन्होंने नेवी स्ट्रेट-कट ट्राउजर्स के साथ पेयर किया, जिससे पूरा लुक बैलेंस्ड और फॉर्मल लगने लगा.
Photo: Instagram/@mumbaiindians
दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@mumbaiindians