06 Nov 2025
Photo: Instagram/@manishmalhotra05/juliachafe
नीता अंबानी और लग्जरी साथ-साथ चलते हैं. लेकिन हाल ही में उनकी जूलरी ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी सबका ध्यान खींच लिया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
दरअसल, अमेरिका की मशहूर जूलरी इंफ्लुएंसर जूलिया शैफ ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने खुद नीता अंबानी के शानदार पन्ना और हीरे के हार को बनते हुए देखा था. उन्होंने इसे अपना अब तक का सबसे अनोखा अनुभव बताया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
लंदन में हुए पिंक बॉल इवेंट में नीता अंबानी ने जो हार पहना, वो कोई आम जूलरी पीस नहीं था. वो असल में इंदौर की महारानी के पन्ना और हीरे के हार का मॉडर्न वर्जन था, जो भारत के सबसे कीमती शाही गहनों में से एक है.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
जूलिया शैफ के अनुसार, इस खूबसूरत हार को कांतिलाल छोटेलाल ज्वेलर्स ने डिजाइन किया है. हार के बीच में 70 कैरेट का कोलम्बियाई पन्ना लगा था, जिसने पहली नजर में ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
इसके साथ ही नीता अंबानी के हार में दो 40 कैरेट के डायमंड्स लगे थे, जो बहुत रेयर हैं. इसके अलावा, इसमें एक 40 कैरेट का निजामी स्टाइल गोल सॉलिटेयर और दो कुशन-कट डायमंड्स भी जड़े हैं, जो इसे और भी रॉयल लुक देते हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
जूलरी हाउस का कहना है कि नीता अंबानी खुद इस हार को डिजाइन करने में शामिल थीं. उन्होंने हर छोटे-बड़े डिटेल पर नजर रखी थी.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
इसमें इस्तेमाल किए गए पन्ने और डायमंड्स नीता अंबानी के पर्सनल कलेक्शन से लिए गए हैं, जिन्हें उन्होंने सालों में इकट्ठा किया है. डिजाइनर्स के मुताबिक, ये एक मॉर्डन इंपीरियल मास्टरपीस है, जो उनकी रॉयल चॉइस और टाइमलेस स्टाइल को दिखाता है.
Photo: Instagram/@kantilalchhotalal
जूलिया इस हार से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ मैंने दुनिया में कहीं नहीं देखा.' उन्होंने कहा कि दो एक जैसे 40 कैरेट के हीरे मिलना लगभग नामुमकिन होता है.
Photo: Instagram/@juliachafe
इसके बाद जूलिया मजाकिया अंदाज में बोलीं, 'मेरा बस एक सवाल है अंबानी परिवार से, क्या आपकी स्किन ठीक है? इतने भारी गहने पहनने से स्किन पर निशान पड़ गए होंगे.'
Photo: Instagram/@juliachafe
असल में, 1930 के दशक में इंदौर की महारानी का जो असली हार था, उसे फ्रांसीसी लग्जरी ब्रांड चौमेट ने बनाया था. वो हार आर्ट डेको युग की शाही शान का प्रतीक था.
Photo: Instagram