30 Dec 2025
Photo: Instagram/@reliancefoundation
नीता अंबानी ने हाल ही में अपने दिवंगत पिता रवींद्रभाई दलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए 'जीवन' मेडिकल विंग का उद्घाटन किया और परिवार के साथ प्रार्थना की.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
इस खास मौके पर उनके साथ पति मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका अंबानी भी मौजूद रहे.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीता अंबानी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं. हवन के बाद नीता अंबानी हाथ में आरती की थाली लिए नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
उनके बगल में मुकेश अंबानी खड़े दिखाई दे रहे हैं. पूजा के दौरान पूरा परिवार जमीन पर बैठकर हवन में शामिल हुआ और आकाश और श्लोका ने आहुति भी दी.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
इस मौके पर नीता अंबानी ने आइवरी और पिंक शेड की सिल्क साड़ी पहनी थी. साड़ी के पिंक बॉर्डर पर हल्का जरी वर्क किया गया था, जो इसे एलिगेंट बना रहा था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में ड्रेप किया और इसके साथ लंबा पर्ल नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई थी.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
मुकेश अंबानी पूजा के दौरान नेवी ब्लू कलर की नेहरू जैकेट और वाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए. उनका लुक इस मौके के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
आकाश अंबानी ने पूजा के लिए वाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी, जिसे उन्होंने बेहद सिंपल और क्लीन लुक में कैरी किया. उन्होंने एक कंधे पर सफेद रंग का कपड़ा भी डाला हुआ था.
Photo: Instagram/@reliancefoundation
वहीं श्लोका अंबानी पेस्टल शेड के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं. उनके सूट में हल्की कढ़ाई थी, जो उसे रॉयल लुक दे रही थी. उन्होंने अपने लुक के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की.
Photo: Instagram/@reliancefoundation