23 Nov 2025
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
अंबानी परिवार ने गिर में भव्य शिव मंदिर बनवाया, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मौके पर कई मशहूर बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर भी शामिल हुए थे.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
पूजा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो ऐसा है जिसने हर किसी का दिल चुरा लिया है और वो है नीता अंबानी और उनकी पोती वेदा का क्यूट डांस मोमेंट.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
इस प्यारे वीडियो में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा अपनी दादी नीता अंबानी के साथ हंसते-खिलखिलाते डांस करती दिख रही है.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
पूजा का माहौल भक्ति से भरा हुआ था, लेकिन दादी-पोती का ये प्यारा सा डांस सबका दिल जीत रहा है. इस मौके पर नीता और वेदा दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में नजर आए.
Photo: Instagram/@YogenShah(Screengrab)
नीता अंबानी बेहद खूबसूरत पारंपरिक लुक में नजर आईं. उन्होंने तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई शेडेड जामेवाड़ साड़ी पहनी थी, जिस पर मोती जैसे सफेद, ओखर और गहरे लाल रंगों में शानदार कशीदा कढ़ाई की गई थी.
Photo: Instagram/@taruntahiliani
साड़ी जितनी खूबसूरत थी, उतना ही ज्यादा आकर्षक उनका ब्लाउज था. ब्लाउज का डिजाइन क्लासिक होने के साथ ही मॉडर्न ट्विस्ट लिए हुए था, जिसकी किनारियों पर बना घुमावदार पैटर्न एक तरह का खूबसूरत ऑप्टिकल इल्युजन बना रहा था.
Photo: Instagram/@taruntahiliani
ब्लाउज के बैक पर भी जामेवाड़ का शानदार डिजाइन था, जो इसे और भी रॉयल बना रहा था. नीता ने साड़ी के पल्लू को पीछे से हाथ पर बड़ी ही ग्रेसफुल तरीके से ड्रेप किया हुआ था.
Photo: Instagram/@taruntahiliani
अपने पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पुराने गोलकुंडा हीरों का लेयर्ड नेकलेस पहना, जिसकी चमक उनके रॉयल लुक में चार-चांद लगा रही थी.
Photo: Instagram/@taruntahiliani
वहीं छोटी वेदा भी किसी से कम नहीं लगी. उसने ग्रीन कलर का प्यारा सा लहंगा-चोली पहना था, जिसमें वो बिल्कुल छोटी गुड़िया जैसी लग रही थी.
Photo: Instagram/@YogenShah