01 Dec 2025
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
कोई भी दिन तब और खास बन जाता है जब कोई दिल से आपकी खुशी में शामिल हो जाए. ऐसा ही एक प्यारा सा पल सामने आया, जब नीता अंबानी अपने स्टाफ की एक महिला का बर्थडे मनाते हुए नजर आईं.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का अपनी स्टाफ की महिला का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीता अंबानी अपने स्टाफ मेंबर के साथ खड़ी दिखाई देती हैं.
Photo: Instagram/@abujanisandeepkhosla
टेबल पर एक चॉकलेट केक रखा है. स्टाफ मेंबर लाइट ब्लू कलर की यूनिफॉर्म में है, जबकि नीता अंबानी को को-ऑर्ड सेट पहने सिंपल लेकिन स्टाइलिश अवतार में देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
वीडियो में स्टाफ मेंबर जैसे ही केक काटती हैं, नीता अंबानी मुस्कुराते हुए उसे देखती हैं. फिर वह प्यार से एक छोटा सा केक का बाइट लेकर उसे खिलाती हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
स्टाफ मेंबर ने वीडियो पर कैप्शन लिखकर नीता अंबानी का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'थैंक यू सो मच मैम, आप हमेशा मेरा दिन खास बना देती हैं. मैं सच में आपकी बहुत आभारी हूं.'
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
नीता अंबानी का वीडियो में लाइट-मेकअप लुक नजर आ रहा है. उन्होंने बेज और रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
उनका को-ऑर्ड सेट पूरा बेज कलर का है, लेकिन उस पर रेड कलर के छोटे-छोटे हेलिकॉप्टर वाला प्रिंट है. ये उनके आउटफिट में कलर एड करने का काम कर रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
उन्होंने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए लो पोनी में बांधा हुआ है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता अंबानी ने कानों में डायमंड जड़े इयररिंग्स पहने.
Photo: Instagram/@ambani_update(Screengrab)
ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram/@ambani_update