नीता अंबानी ने पोती-नातिन को बताया 'लक्ष्मी', लहंगे में जंची अंबानी फैमिली की राजकुमारियां

19 Oct 2025

Photo: Instagram/@ambani_update

17 अक्टबूर को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने रिलायंस परिवार के लिए दिवाली पार्टी का आयोजन किया था.

Photo: Instagram/@ambani_update

दिवाली पार्टी में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बच्चों के साथ पहुंचे. सभी ने  ट्रेडिशनल पहनकर फेस्टिव वाइब्स फ्लॉन्ट कीं.

Photo: Instagram/@ambani_update

रिलायंस दिवाली पार्टी के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी छोटे से बच्चे को हैप्पी दिवाली विश करते नजर आए, वहीं एक अन्य वीडियो में नीता अपनी पेती और नातिन के साथ दिखीं.

Photo: Instagram/@ambani_update

वीडियो में नीता को अपनी नातिन यानी ईशा अंबानी की बेटी आदिया का हाथ पकड़े देखा जा सकता है. उन्होंने आदिया और पोती वेदा को अपने 'घर की लक्ष्मी' बुलाया.

Photo: Instagram/@ambani_update

इस दौरान नीता, वेदा और आदिया तीनों को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है.  नीता ने इवेंट के लिए पर्पल कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी.

Photo: Instagram/@ambani_update

नीता की पूरी साड़ी पर गोल्डन धागों से फूलों की कढ़ाई की गई थी. उन्होंने साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसकी सील्वीस पर किया गया गोल्डन काम इसे फेस्टिव टच दे रहा था.

Photo: Instagram/@ambani_update

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नीता ने गले में लंबा नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में कड़े पहने थे, जो उनके लुक की खूबसूरती को बढ़ा रहे थे.

Photo: Instagram/@ambani_update

आदिया और वेदा यानी अंबानी परिवार की नन्ही राजकुमारियां लहंगे में सुंदर लगीं. आदिया को  ग्रीन कलर का बनारसी लहंगा-चोली पहने देखा गया. उसने बालों की दो चोटी बनाई हुई थी.  

Photo: Instagram/@ambani_update

वहीं वेदा की बात करें तो उसने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसकी बाजुओं का डिजाइन बहुत प्यारा था. वेदा ने छोटी-छोटी दो पोनी टेल्स बनाई हुई थी.

Photo: Instagram/@ambani_update