14 Oct 2025
Photo: Instagram/@Manishmalhotraworld
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई स्थित घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद रहे. इसमें नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट भी शामिल हुईं.
Photo: Instagram/@YogenShah
सास-बहू की ये जोड़ी इस मौके के लिए बहुत खूबसूरत साड़ियां पहनकर आईं. यूं तो दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन लाइमलाइट चुराने का काम नीता अंबानी के बड़े-बड़े इयररिंग्स ने किया.
Photo: Instagram/@YogenShah
इस मौके पर मनीष मल्होत्रा ने खुद नीता अंबानी को तैयार किया. उन्होंने उनके लिए अपनी सिग्नेचर सिल्वर सीक्वेंस साड़ी चुनी, जिसमें शेवरॉन डिजाइन और खूबसूरत ड्रेपिंग थी.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
नीता अंबानी ने साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहना और पल्लू को कंधे पर टक किया. उन्होंने इसे स्लीवलेस यू-नेकलाइन सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहना.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
जितनी खूबसूरत नीता अंबानी की साड़ी थी उससे कई ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश उनके इयररिंग्स थे. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बहुत रेयर इयररिंग्स पहनें.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
नीता अंबानी के इयररिंग्स दिल के आकार (हार्ट शेप्ड) के थे. इनकी शेप के साथ ही इनमें लगा पन्ना भी बहुत ही खास था. दरअसल, ये इयररिंग्स खास कोलंबियाई पन्ने से बने थे.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
इयररिंग्स के साथ ही नीता अंबानी ने पन्ना-हीरे का ब्रेसलेट पहना, जो उनके स्टाइल को और भी एलिवेट कर रहा था. इसके साथ ही उन्होंने Hermes के एक्सक्लूसिव हाई जूलरी कलेक्शन से एक स्पेशल एडिशन मिनिएचर बिर्किन बैग भी कैरी किया.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
डाइट सब्या के अनुसार, ये बिर्किन बैग दुनिया का सबसे महंगा Hermes है. अपने ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए नीता अंबानी ने बालों को साइड-पार्टेड बन में बांधा.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld
नीता अंबानी का ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Photo: Instagram/@manishmalhotraworld