नीता अंबानी ने बेटी ईशा से उधार लिया करोड़ों का हार, हार्ट शेप्ड नेकलेस देख सबके उड़े होश!

03 DEC 2025

Photo: Instagram/@nishmalhotra05

कुछ समय पहले आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ था. रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे नजर आए, लेकिन जैसे ही अंबानी परिवार पहुंचा, सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

रेड कार्पेट पर नीता अंबानी अपने रॉयल अंदाज से सबका दिल जीत ले गईं. मुकेश अंबानी के साथ नीता अंबानी मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई जेड ग्रीन साड़ी में बेहद एलिगेंट दिखीं.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

साड़ी का बेस सिंपल था, लेकिन सिल्वर स्टोन वाले बॉर्डर ने उसे एक खास चमक दी. नीता ने इसे स्वारोवस्की क्रिस्टल वाले मैचिंग लेस ब्लाउज के साथ पहना था, जिसने उनके पूरे लुक को रॉयल टच दिया. खुले बाल, हल्का मेकअप और उनकी सिग्नेचर स्माइल ने उनके लुक को परफेक्ट बना दिया.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

लेकिन नीता की जूलरी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा और उसके पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है! अमेरिकी जूलरी एक्सपर्ट जूलिया शैफे के मुताबिक, नीता अंबानी का हार्ट शेप्ड डायमंड और पैराइबा टूमलाइन नेकलेस और उससे मैच करती अंगूठी उनकी नहीं, बल्कि ईशा अंबानी की थी.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

जी हां, नीता ने ये खूबसूरत जूलरी अपनी बेटी ईशा से उधार ली थी. बताया जा रहा है कि ये हार करीब 5 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा की कीमत का है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

इस हार में हार्ट शेप्ड डायमंड्स, पैराइबा जेम्स और टाइटेनियम से बने फूलों का डिजाइन है, जो इसे न सिर्फ खूबसूरत बल्कि बेहद यूनिक भी बनाता है.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

नीता ने इस नेकलेस के साथ दिल के आकार की इयररिंग्स, डायमंड कड़े और एक मैचिंग रिंग भी पहनी ये सब ईशा के कलेक्शन से थे.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

दिलचस्प बात ये है कि ये डायमंड नेकलेस ईशा अंबानी ने अपने भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शंस में पहना था. हालांकि, तब इसे पैराइबा जेम्स और टाइटेनियम से बने फूल से नहीं सजाया गया था.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05

 उस वक्त भी ये जूलरी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी और ईशा के लुक्स की खूब चर्चा हुई थी. जब नीता अंबानी इस नेकलेस को पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं, तो सबको ईशा का वही आइकॉनिक लुक याद आ गया.

Photo: Instagram/@manishmalhotra05