नीता अंबानी ने पचरंगी साड़ी में बिखेरा जादू, हीरे-पन्ने के ब्रेसलेट ने चुराया दिल

02 Oct 2025

Photo: YogenShah

नीता अंबानी का साड़ियों के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. वह देश से लेकर विदेश तक में साड़ी पहन पहुंच जाती हैं. 

Photo: Instagram/@ManishMalhotra

हाल ही में एक बार फिर नीता अंबानी ने कुछ ऐसा ही किया. वह अपनी बेटी ईशा अंबानी के साथ बुल्गारी सर्पेंटी इनफिनिटो एग्जीबिशन में पहुंची थीं. 

Photo: Instagram/@ManishMalhotra

इस इवेंट में जहां ज्यादातर सेलेब्स गाउन पहनकर आए थे, वहीं नीता अंबानी ने साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा. उनका ट्रेडिशनल लुक रेड कार्पेट पर एक खास आकर्षण लाया.

Photo: PTI

बुल्गारी एग्जीबिशन में नीता अंबानी का साड़ी लुक सबको बहुत पसंद आया. उन्होंने इवेंट के लिए ब्लैक और सिल्वर कलर की हैंडलूम पचरंगी साड़ी पहनी थी. 

Photo: PTI

नीता अंबानी की पचरंगी साड़ी पर बारीक शेवरॉन पैटर्न और बनारसी सोने की जरी वाली बॉर्डर थी. यह साड़ी स्वदेश ब्रांड की है. 

Photo: PTI

उन्होंने इसे मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए गए रानी पिंक कलर के सिल्क ब्लाउज के साथ पहना था. नीता ने साड़ी का पल्लू कंधे पर टक करके खुला छोड़ा हुआ था. 

Photo: Instagram/@YogenShah

नीता अंबानी ने अपनी इस खूबसूरत साड़ी को शानदार जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ पूरा किया. 

Photo: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने कलेक्शन से पन्ना जड़े झुमके और पन्ना व डायमंड जड़ित बुल्गारी सर्पेंटी रेनफॉरेस्ट ब्रेसलेट पहना, जिससे उनका लुक और भी शाही लग रहा था.

Photo: PTI

नीता अंबानी के हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को साइड पार्टिंग करते हुए खुला छोड़ा हुआ था.

Photo: Instagram/@YogenShah