04 Nov 2025
Photo: Instagram/@shaylinayak
अपने स्टाइल और रॉयल अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली नीता अंबानी के जन्मदिन की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Photo: Instagram/@YogenShah
इन वीडियो में सबसे खास उनकी टीम द्वारा बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दिया गया सरप्राइज रहा. नीता अंबानी को जन्मदिन पर टीम की ओर से एक बहुत प्यारा सरप्राइज मिला.
Photo: Instagram/@shaylinayak
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीता अंबानी ने कमरे का दरवाजा खोला वो खुशी से झूम उठीं. उनके कदमों के नीचे गुलाब की पंखुड़ियों की चादर बिछी थीं. ये नजारा देखकर उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी.
Photo: Instagram/@shaylinayak
नीता अपनी सैंडल्स उतारकर फूलों की चादर पर चलीं और डेकोरेटेड टेबल पर पहुंचीं जिस पर बड़ा सा चॉकलेट केक रखा था.
Photo: Instagram/@shaylinayak
नीता अंबानी ने जहां केक काटकर खुशी से डांस किया, वहीं उनकी पूरी टीम हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रही थी.
Photo: Instagram/@shaylinayak
इस खास मौके पर नीता अंबानी ने पिंक कलर का कुर्ता सेट पहना था, जो दिखने में बेहद सुंदर और स्टाइलिश था. उनके सूट पर जरी और सीक्वेंस की बारीक कढ़ाई की गई थी. कुर्ते के आगे की तरफ और स्लीव्स पर ब्रोकेड और गोटा-पट्टी का काम था.
Photo: Instagram/@shaylinayak
नीता के फुल स्लीव्स कुर्ते के गले में हल्की सी स्लिट थी, इसका फिट आरामदायक था और नीचे की तरफ हाई-लो डिजाइन था, जो इसमें मॉडर्न टच जोड़ रहा था.
Photo: Instagram/@shaylinayak
उन्होंने अपने कुर्ते के साथ मैचिंग पिंक पलाजो पैंट पहनी थी, जिसमें गोल्ड पट्टी की कढ़ाई थी और इसका फ्लेयर्ड डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रहा था.
Photo: Instagram/@shaylinayak
नीता अंबानी ने पिंक सैंडल पहनी थीं. इनके साथ ही उन्होंने गोल्ड ब्रेसलेट, बीच में बड़े डायमंड वाली एक रिंग और झूमर जैसे पोल्की गोल्ड इयररिंग्स पहने थे, जो उनके लुक को रॉयल बना रहे थे.
Photo: Instagram/@shaylinayak