03 Nov 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी ने 1 नवंबर 2025 को अपना 62वां जन्मदिन मनाया.
Photo: Instagram/@ambani_update
इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए उनकी टीम ने जामनगर में उनके लिए एक सरप्राइज सेलिब्रेशन का आयोजन किया, जिसमें उनके साथ उनकी छोटी बहू राधिका मर्चेंट नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीता की मेकअप और स्टाइलिंग टीम उनकी जलते दीयों से भरी थाली से आरती उतारती दिख रही है.
Photo: Instagram/@ambani_update
जहां अपनी टीम के इस प्यारे जेश्चर को देख खुश होती दिख रही हैं, वहीं राधिका अपनी सास को दूर खड़े निहार रही हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
वीडियो में एक पल ऐसा आया जब नीता अंबानी ने अपनी टीम की एक महिला सदस्य को गले लगाया और उनका धन्यवाद किया.
Photo: Instagram/@ambani_update
अपने इस बर्थडे सेलिब्रेशन में नीता अंबानी को पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहने देखा जा सकता है. साड़ी में वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
Photo: Instagram/@ambani_update
उन्होंने अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में थ्री लेयर्ड पर्ल नेकलेस और कानों में इयररिंग्स पहने. उन्होंने बालों को खुला रखा.
Photo: Instagram/@ambani_update
जहां नीता साड़ी में खूबसूरत लगीं, वहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश लगीं.
Photo: Instagram/@ambani_update
राधिका की ड्रेस में नॉट वाली स्ट्रिप्स थीं, जो उनके सादगी भरे अंदाज में ग्लैमर का टच जोड़ रही थी. राधिका को वीडियो में विदाउट मेकअप देखा गया.
Photo: Instagram/@ambani_update